स्वतंत्र आवाज़
word map

सऊदी अरब में दुष्कर्म पर सर कलम

कानून के अनुसार सिर कलम कर दिया गया

अरब में 2013 में सबसे ज्यादा मौत की सजा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 December 2014 12:14:04 AM

sar kalam on rape in saudi arabia

रियाद। अरब में एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति का अरब के कानून के अनुसार सिर कलम कर दिया गया। सऊदी अरब के गृहमंत्री ने बताया कि सुलेमान बिन अब्दुल्ला नाम के इस व्यक्ति को एक बच्चे के अपहरण करने, उसे बांधने और उससे घिनौना कृत्य करने का दोषी पाया गया। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि अधिकारियों ने बुरायदाह शहर में उसे यह सजा दी। बुरायदाह शहर रियाद के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक सुलेमान बिन अब्दुल्ला उन 84 सऊदी और विदेशी नागरिकों में शामिल है, जिन्हें इस वर्ष फांसी पर लटकाया जा चुका है। सऊदी अरब के कड़े इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक बलात्कार, हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, धर्म का त्याग करने और हथियारबंद डकैती में मौत की सजा का प्रावधान है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मार्च में जारी रिपोर्ट में बताया था कि ईरान और इराक के बाद सऊदी अरब में 2013 में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। कड़े इस्लामिक शरिया कानून के खौफ से यहां दर्ज अपराधों की दर बहुत कम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]