स्वतंत्र आवाज़
word map

गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर प्रेस क्लब

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 03 January 2013 01:26:32 AM

नौगांव (छतरपुर) गत दिवस नौगांव नगर के पत्रकारों की एक बैठक हरिहर भवन सुमित्रा निवास में प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष गंगेले की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2012 के पत्रकार संघ के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष गंगेले ने पत्रकारों के समक्ष भारतीय पत्रकारिता के पुरोधा पत्रकार शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब नोगांवा बुंदेलखंड के नाम से प्रेस क्लब का गठन करने एवं उसके पंजीयन कराने का प्रस्ताव रखा। पत्रकारों की राय ली गई। हरपालपुर, महाराजपुर, ईसानगर, लवकुशनगर, वारीगढ़, चंदला, राजनगर, खजुराहो, बक्स्वाहा, बिजावर, बड़ा मलहरा, घुवारा, गढ़ी मलहरा के पत्रकारों ने राय व्यक्त की और प्रस्ताव पारित हुआ।
पत्रकार ‌विनीत पहारिया, नन्हे राजा, राजेश शिवहरे, मुमताज खान, कौशल किशोर रिछारिया, इमरान खान ने इस नामकरण की सराहना की। शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संविधान के अनुसार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से संतोष गंगेले ही पुनः चुने गए। सदस्यों ने तय किया कि वर्ष 2013 में प्रेस क्लब का पंजीयन अध्यक्ष संतोष गंगेले कराएंगे। प्रेस क्लब का कार्य क्षेत्र संपूर्ण बुंदेलखंड रहेगा। कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार हुआ-
संरक्षक-इकबाल मामू, राजेश अग्निहोत्री, प्रबल खरे, अध्यक्ष-संतोष गंगेले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सतीश साहू, राजीव तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-मुमताज खां, लोकेंद्र मिश्रा, प्रवीण रस्तोगी, सचिव-कमल यादव, राजेश शिवहरे, प्रमोद सोनी, सह सचिव-विनीत पहारिया, महामंत्री-इमरान खान, नन्हे राजा, संगठन मंत्री-अनूप तिवारी, प्रचार मंत्री-असगर खान, स्वदेश पाठक, सह प्रचार-मंत्री इरफान खान, कोषाध्यक्ष-कोषल किशोर रिछारिया, कार्यालय मंत्री-ओमकार तिवारी, सहकार्यालय-मंत्री मुहम्मद जाहिद मुन्ना, बजीर खां। समाचार पत्रों से जुड़े अनेक सदस्यों को भी इसमें शामिल किया गया है। बैठक की कार्यवाही का संचालन सतीश साहू ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]