स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय हस्‍तशिल्‍प पर अंतर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 September 2013 07:48:46 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय हस्‍तशिल्‍प के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्‍ली के अशोक होटल में 17-18 सितंबर को दो दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन प्रौद्योगिकी, निर्माण तकनीक, पैकेजिंग तकनीक, डिजाइन में नवीनता लाने के लिए हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्द्धन परिषद, विकास आयुक्‍त (हस्‍तशिल्‍प) और डिजाइन और उत्‍पाद विकास के राष्‍ट्रीय केंद्र ने संयुक्‍त रुप से किया है।
संगोष्ठी में दक्षिण पूर्व एशिया और अन्‍य देशों के विभिन्‍न क्षेत्रों के अंतर्राष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसमें भाग लेने वाले विशेषज्ञ जिन विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे वे हैं-उत्‍पादन के क्षेत्र में हथकरघा क्षेत्र की मौजूदा अड़चनें, उपभोक्‍ता के अनुकूल डिजाइन और उत्‍पाद विकास, हस्‍तशिल्‍प उत्‍पादों को तैयार करने के लिए नई उत्‍पादन तकनीक, दक्षिण पूर्व एशियाई और अन्‍य देशों के समकक्ष कौशल बढ़ाने के उपाय, मार्केटिंग चैनल, हस्‍तशिल्‍प के निरंतर आपूर्ति की व्‍यवस्‍था पर विचार-विमर्श और विकसित देशों के लिए एक स्रोत केंद्र के रुप में विकसित करना।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]