स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतरिक्ष निगम का पुनर्गठन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 August 2013 09:53:22 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय अंतरिक्ष उत्पादों एवं सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए अंतरिक्ष निगम बड़े पैमाने पर वाणज्यिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इनमें इनसैट, जीसैट श्रृंखला के उपग्रहों की ट्रांसपोडर क्षमता को भारतीय ग्राहकों को लीज पर देना, भारतीय सुदूर संवेदी उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों तथा इससे जुड़ी सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को उपलब्ध कराना, ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन की लॉन्चिंग सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को उपलब्ध कराना, विदेशी उपग्रह ऑपरेटरों को प्रक्षेपण तथा कक्षा में पहुंचने के शुरुआती चरण (एलईओपी) तथा कक्षा में स्थापित किए जाने के दौरान सहायता सेवा (टीओएसएस) के लिए उपग्रह आधारित सहायता सेवाओं को मुहैया कराना शामिल है। सरकार ने अंतरिक्ष निगम लिमिटेड का पुनर्गठन किया है, जिसमें नए निदेशक मंडल के अलावा पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की नियुक्ति शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]