स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 13 May 2025 04:00:03 PM
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर्यटन क्षेत्र में निहत्थे पर्यटकों का पाकिस्तान प्रायोजित कत्लेआम के परिणामस्वरूप पाकिस्तान पर ऐतिहासिक सिंदूर सैन्य कार्रवाई केबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्र को संबोधित किया और गर्वपूर्वक कहाकि हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के घर में घुसकर न केवल पाकिस्तान की तबाही मचाई है, पाकिस्तान के आतंकवाद को मिट्टी में मिला दिया है, जिससे वह खुद ही सीजफायर पर आ गया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और दुनिया ने भारत की शक्ति और संयम को भी देखा है। प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों की ओरसे देशकी अजेय सेना, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्राप्त करने में भारत के बहादुर सैनिकों के अटूट साहस, उनकी वीरता, सहनशीलता, अदम्य उत्साह और उनके द्वारा पाकिस्तान को भारी नुकसान की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने इस अद्वितीय सैन्य वीरता को राष्ट्र की प्रत्येक मां, बहन और बेटी को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहाकि इसने देश और दुनिया को झकझोर दिया है। उन्होंने इस कृत्य को आतंकवाद का एक वीभत्स प्रदर्शन बताया, जिसमें छुट्टियों का आनंद ले रहे निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों और बच्चों के सामने उनकी धार्मिक आस्था पूछकर बेरहमी से मार दिया। प्रधानमंत्री ने कहाकि यह न केवल क्रूरता का कार्य था, बल्कि राष्ट्र के सौहार्द को तोड़ने का एक घिनौना प्रयास भी था। उन्होंने प्रकाश डालाकि कैसे पूरा देश, हर नागरिक, हर समुदाय, समाज का हर वर्ग और हर राजनीतिक दल आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग में एकजुट है। उन्होंने कहाकि सरकार ने सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को खत्म करने की पूरी आजादी दी है। नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहाकि वे अब भारत की महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों के परिणामों को पूरी तरह से समझ गए होंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है, बल्कि यह लाखों भारतीयों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने इसे न्याय केप्रति एक अखंड प्रतिज्ञा बताया, जिसे दुनिया ने 6-7 मई को पूरा होते देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतायाकि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों और प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान को ध्वंस का एक निर्णायक झटका लगा। उन्होंने कहाकि आतंकवादियों ने कभी नहीं सोचा थाकि भारत इतना साहसिक कदम उठाएगा, लेकिन जब अपना देश राष्ट्र प्रथम के अपने मार्गदर्शक सिद्धांत केसाथ एकजुट होता है तो दृढ़ निर्णय लिए जाते हैं और उनके प्रभावशाली परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल और ड्रोन हमलों ने न केवल उनके बुनियादी ढांचे, बल्कि उनके मनोबल को भी चकनाचूर कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहाकि बहावलपुर और मुरीदके जैसे स्थान पर लंबे समय से वैश्विक आतंकवाद के केंद्र चल रहे थे, जो दुनियाभर में बड़े हमलों से जुड़ते हैं, जिसमें अमेरिका के 9/11 हमले, लंदन ट्यूब बम विस्फोट और भारत में दशकों से चली आ रही आतंकवादी घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहाकि चूंकि आतंकवादियों ने भारतीय महिलाओं की गरिमा को नष्ट करने का दु:साहस किया था, इसलिए भारत ने आतंकवाद का मुख्यालय ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहाकि इस अभियान के परिणामस्वरूप 100 से अधिक खतरनाक आतंकवादियों का सफाया हो गया है, जिनमें वे प्रमुख आतंकवादी भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत के सटीक और जोरदार हमलों ने पाकिस्तान को गहरी हताशा निराशा में डाल दिया है। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में शामिल होनेके बजाय भारतीय स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और नागरिक घरों पर हमले किए, साथही सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय आक्रमण ने पाकिस्तान की साजिशों को उजागर किया, उसके ड्रोन और मिसाइल भारत की उन्नत वायुरक्षा प्रणालियों के सामने तिनके की तरह ढह गए, जिसने उन्हें आसमान में ही बेअसर कर दिया। उन्होंने कहाकि जब पाकिस्तान ने भारत की सीमाओं पर हमला करने की तैयारी की थी, तभी भारत ने पाकिस्तान के भीतर एक निर्णायक झटका दिया, भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने बेहद सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तानी एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा, जिसका वह लंबे समय से दावा करता आ रहा था। उन्होंने कहाकि भारत की प्रतिक्रिया के पहले तीन दिनों के भीतर, पाकिस्तान को उसकी उम्मीदों से कहीं अधिक नुकसान उठाना पड़ा, भारत के आक्रामक जवाबी कार्रवाई केबाद पाकिस्तान ने तनाव कम करने के तरीके तलाशने शुरू कर दिए और बढ़ते तनाव से राहत लिए वैश्विक समुदाय के सामने गिड़गिड़ाने लगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा कियाकि भारी नुकसान झेलने केबाद ही पाकिस्तान की सेना के सैन्य अभियान प्रमुख ने 10 मई की दोपहर को भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया, तबतक भारत बड़े पैमाने पर आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर चुका था, प्रमुख आतंकवादियों को खत्मकर दिया गया था और पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को बर्बाद किया जा चुका था। नरेंद्र मोदी ने कहाकि पाकिस्तान ने आश्वासन दिया हैकि उसने भारत के खिलाफ सभी आतंकवादी गतिविधियों और सैन्य आक्रमण को रोक दिया है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देगा। प्रधानमंत्री ने कहाकि पाकिस्तान के इस बयान के आलोक में भारत ने स्थिति की समीक्षा की और पाकिस्तान के आतंकवादी और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ अपने जवाबी अभियानों को अस्थायी रूपसे स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री ने दोहरायाकि यह स्थगन कोई निष्कर्ष नहीं है, भारत आनेवाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम का आकलन करना जारी रखेगा, यह सुनिश्चित करते हुएकि उसके भविष्य के कार्य उसकी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हों। प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत के सशस्त्रबल सेना, वायुसेना, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल और अर्धसैनिक इकाइयां हर समय राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने केलिए हाई अलर्ट पर रहती हैं। उन्होंने घोषणा कीकि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थापित नीति है, जो भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण में एक निर्णायक बदलाव को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद विरोधी उपायों में एक नया पैमाना, एक न्यू नॉर्मल स्थापित किया है। प्रधानमंत्री ने भारत के सुरक्षा सिद्धांत के तीन प्रमुख स्तंभ बताए, जिनमें पहला निर्णायक जवाबी कार्रवाई, जिसमें भारत अपनी शर्तों पर जवाबी कार्रवाई करेगा, आतंकी ठिकानों को उनकी जड़ों पर निशाना बनाएगा। दूसरा-एटॉमिक ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करना है। उन्होंने बतायाकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने एकबार फिर पाकिस्तान को परेशान करने वाली उसकी सारी सच्चाई देखी, मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी खुलेआम शामिल हुए, जिससे साबित होता हैकि राज्य प्रायोजित आतंकवाद में पाकिस्तान की गहरी संलिप्तता है। उन्होंने कहाकि भारत ने युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को लगातार हराया है और ऑपरेशन सिंदूर ने देश की सैन्य शक्ति में एक नया आयाम जोड़ा है। नरेंद्र मोदी ने रेगिस्तान और पहाड़ी युद्ध दोनों में भारत की उल्लेखनीय क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों की प्रामाणिकता निर्णायक रूपसे साबित हुई। उन्होंने कहाकि दुनिया अब 21वीं सदी के युद्ध में एक दुर्जेय शक्ति के रूपमें मेड इन इंडिया रक्षा प्रणालियों के आगमन को देख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई में एकता भारत की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहाकि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है। उन्होंने कहाकि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया की गारंटी है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि पाकिस्तान की सेना और सरकार ने लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, इस तरह की कार्रवाईयां अंततः पाकिस्तान के पतन का कारण बनेंगी। उन्होंने चेतावनी दीकि अगर पाकिस्तान को अपना अस्तित्व बचाना है तो उसे अपने आतंकी ढांचे खत्म करने होंगे, क्योंकि शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहाकि टेरर और टॉक एकसाथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड साथ-साथ नहीं चल सकते और खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते। उन्होंने दोहरायाकि पाकिस्तान केसाथ कोईभी बात होगी तो केवल टेरर पर होगी, पीओके पर ही होगी।