स्वतंत्र आवाज़
word map

मई के थोक मूल्य सूचकांक की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2013 04:54:41 AM

नई दिल्‍ली। मई 2013 महीने हेतु सभी जिंसों के लिए सरकारी थोक मूल्य सूचकांक (आधार: 2004-05=100) पिछले महीने के 171.5 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 171.6 (अनंतिम) हो गया। मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यू पी आई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर मई 2013 महीने के लिए (मई 2012 की तुलना में) 4.70 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि पिछले महीने यह 4.89 प्रतिशत (अनंतिम) और पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 7.55 प्रतिशत रही थी। अब तक वित्‍त वर्ष में तैयार मुद्रास्‍फीति की दर पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान 1.80 प्रतिशत की तुलना में 0.88 प्रतिशत रही।
पिछले महीने के विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव की समीक्षा इस प्रकार है, प्राथमिक वस्तुएं (भार 20.12 प्रतिशत)-इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 228.0 (अनंतिम) से 0.6 प्रतिशत बढ़कर 229.3 (अनंतिम) हो गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया, वे इस प्रकार हैं-'खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 219.8 (अनंतिम) से 1.5 प्रतिशत बढ़कर 223.1 (अनंतिम) हो गया। ऐसा पोल्‍ट्री चिकन तथा रागी की कीमत में (प्रत्‍येक में 5 प्रतिशत), फल और सब्‍जियों (4 प्रतिशत), समुद्री मछली (3 प्रतिशत), चावल (2 प्रतिशत) एवं बाजरा, अचार एवं मसाले तथा दूध की कीमत में (प्रत्येक में एक प्रतिशत) बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि चाय पत्‍ती (5 प्रतिशत), कहवा एवं मक्‍का (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) तथा गेहूं, जौ, मूंग, ज्‍वार, चना एवं अंडे (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
गैर-खाद्य पदार्थ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 209.7 (अनंतिम) से 0.6प्रतिशत घटकर 208.5 (अनंतिम) हो गया। यह गिरावट जिंजली सीड (8 प्रतिशत), ग्‍वार सीड (5 प्रतिशत), मूंगफली के बीज, अरंडी के बीज, नाइजर सीड तथा खोपरा (प्रत्येक 3 प्रतिशत), चारा, सरसों के बीज एवं पटसन (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) एवं लिनसीड की कीमत में (1 प्रतिशत) की है, हालांकि कुसुम एवं कच्‍चा रबर (प्रत्‍येक 4 प्रतिशत), सोयाबीन और कच्‍चा रेशम (3 प्रतिशत प्रत्येक) तथा कपास के बीज की कीमतों में (1 प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज की गई। खनिज समूह का सूचकांक पिछले महीने के 355.0 (अनंतिम) से 2.4 प्रतिशत घटकर 346.5 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण सिलिमेनाइट (18 प्रतिशत), कच्चे पेट्रोलियम एवं सांद्र जस्‍ता (प्रत्येक 4 प्रतिशत), मेगनेसाइट (2 प्रतिशत) एवं लौह अयस्‍क की कीमतों में (1 प्रतिशत) की गिरावट है। क्रोमाइट (6 प्रतिशत) एवं बैराइटस तथा स्‍टियटाइट की कीमतों में (एक प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई।
ईंधन और ऊर्जा (भार 14.91 प्रतिशत) प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 194.6 (अनंतिम) से 1.3 प्रतिशतघटकर 192.0 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण एलपीजी की कीमत में (12 प्रतिशत), कोयला(10 प्रतिशत), एविऐशन टरबाइन ईंधन (6 प्रतिशत) एवं पेट्रोल ( 5 प्रतिशत) की गिरावट रही। वहीं बिजली के मूल्‍य में (13 प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज की गई। विनिर्मित उत्‍पाद (भार 64.97 प्रतिशत) समूह का सूचकांक पिछले महीने के 148.7 (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 149.1 (अनंतिम) हो गया। उन समूहों और जिंसो का सूचकांक जिसमें महीने के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया वे इस प्रकार है-खाद्य उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 165.8 (अनंतिम) से 0.8 प्रतिशतबढ़कर 167.1 (अनंतिम) हो गया। ऐसा प्रसंस्कृत झींगे (13 प्रतिशत), चायचूर्ण (अमिश्रित) एवं मूंगफली के तेल (प्रत्‍येक 5 प्रतिशत), गुड़, (4 प्रतिशत), सरसों का तेल, चाय की पत्‍ती (अमिश्रित) एवं डिब्‍बा बंद मछली (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत), खली, बेकरी उत्‍पाद एवं कपास के तेल (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) तथा खंडसारी, मिश्रित मसाले, सूजी, सोयाबीन तेल एवं चायचूर्ण (मिश्रित) (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत)) की कीमतों में वृद्धि के कारण हुआ। हालांकि, जिंजली तेल (5 प्रतिशत), शीरा (4 प्रतिशत), राइस ब्रान तेल (2 प्रतिशत) तथा खोपरा एवं सूरजमुखी तेल (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में कमी हुई है।
पेय पदार्थ, तंबाकू एवं तंबाकू उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 181.2 (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत से बढ़कर 181.9 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण हल्‍के पेय पदार्थ एवं कार्बोनेटिड वाटर, बीड़ी तथा बीयर की कीमत में (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की वृद्धि है। कपड़ा समूह का सूचकांक पिछले महीने के 133.6 (अनंतिम) से 1.0 प्रतिशत बढ़कर 135.0 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण पटसन से बने कपड़ें (2 प्रतिशत), गनी एवं हेसाइन कपड़े, सूती कपड़े, सूती धागे एवं पटसन के बने थैले (1 प्रतिशत प्रत्येक) की कीमतों में वृद्धि है। लकड़ी उत्‍पाद वस्‍तुओं का सूचकांक पिछले महीने के 174.0 (अनंतिम) से 0.2प्रतिशत बढ़कर 174.3 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण प्रसंस्कृत लकड़ी की कीमतों में (2 प्रतिशत) की वृद्धि है।
कागज़ एवं कागज़ उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 140.0 (अनंतिम) से 0.5 प्रतिशत बढ़कर 140.7 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण कागज़ के बने कार्टन (2 प्रतिशत) एवं लेमिनेटिड पेपर, पुस्‍तक,पीरियॉडिकल्‍स, जनरल, छपाई वाले कागज, लेखन संबंधी कागज एवं क्रीमलेड वोवेन पेपर की कीमतों में (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की वृद्धि है। चमड़ा और चमड़ा उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 135.1(अनंतिम) से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 136.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण चमड़ों के कपड़ों और जैकेटों (2 प्रतिशत) तथा चमड़ों के जूतों (1 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि रही, हालांकि चमड़ें की कीमतों में (1 प्रतिशत) की गिरावट रही। रबड़ और प्‍लास्टिक उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 139.5 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर139.7 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण स्‍कूटर, मोटर साइकिल टायर एवं प्‍लास्टिक के फिल्‍म एवं चादर (प्रत्‍येक 4 प्रतिशत) तथा पोलीस्‍टायरिन एवं पॉलीस्‍थीन, पीवीसी फोम (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि है।
‘रसायन और रासायनिक उत्पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 145.8 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत बढ़कर 146.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण कपड़े धोने वाला साबुन एवं विस्‍फोटक (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत), सिंथेटिक रेसिन एवं कीटनाशक (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत), नहाने वाला साबुन की कीमतों में (1 प्रतिशत) की वृद्धि है, हालांकिअमोनियम सल्फेट (3 प्रतिशत), डाई अमोनियम फॉस्‍फेट (2 प्रतिशत) आधारभूत कार्बनिक रसायन एवं आयुर्वेदिक औषधियों की कीमतों में (1 प्रतिशत) की गिरावट आई। ‘गैर-धातु खनिज उत्पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 166.6 (अनंतिम) से 1.1 प्रतिशत घटकर 164.8 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण मार्बल की कीमतों में (3 प्रतिशत), परिष्‍कृत ग्रेनाइट एवं ईंट तथा टाइल्‍स (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) तथा ग्रे सीमेंट में (एक प्रतिशत) की कीमत में गिरावट है। रेलवे स्‍लीपर में (1 प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज की गई है।
आधारभूत धातु, मिश्रधातु तथा धातु उत्‍पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 164.3 (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत घटकर 163.8 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण चाँदी की कीमत में (5 प्रतिशत) की‍ गिरावट, सोने और सोने के आभूषण (3 प्रतिशत), एल्‍यूमिनियम (2 प्रतिशत), लोहे के चादर, पिग आयरन, लोहे की छड़, मेल्टिंग स्क्रैप एवं पीतल के कीमतों में (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की गिरावट आई। प्रेशर कुकर एवं इस्पात के सांचे (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) तथा धातु के कंटेनर, तांबा/तांबा इंगोटस, फर्नीचर एवं स्‍पॉज आयरन की कीमतों में (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की वृद्धि हुई। ‘मशीनरी और मशीन उपकरण’ का सूचकांक पिछले महीने के 129.6 प्रतिशत (अनंतिम) से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 130.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण बॉल, रॉलर बीयरिंग एवं कंट्रोल उपकरण (प्रत्‍येक में 6 प्रतिशत) की वृद्धि, औद्योगिक फर्नेस (4 प्रतिशत), संचार उपकरण एवं पंप तथा उनका संयोजन (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत), थ्रेसर, ग्राइंडिंग, वेट कॉफी मशीनरी एवं बैटरी (प्रत्येक 2 प्रतिशत), इंसुलेटर, औद्योगिक वॉल्‍व, इंजिन, बिजली की मोटर, पीवीसी इंसुलेटिड केबल एवं बिजली के जनरेटर के कीमतों में (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की वृद्धि है। फाइबर ऑप्टिक केबल एवं लैंप (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत) एवं कंप्‍यूटर तथा टीवी सेट की कीमतों में (प्रत्‍येक में 1 प्रतिशत की) गिरावट है।
‘परिवहन, उपकरण और यंत्र’ समूहकासूचकांक पिछले महीने के 132.4 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत घटकर 132.1 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण साइकिल की कीमतों में (3 प्रतिशत) और मोटर वाहनों में (1 प्रतिशत) की गिरावट है। सभी प्रकार के शैफ्ट की कीमतों में (1 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है। मार्च 2013 महीने का अंतिम सूचकांक (आधार वर्ष 2004-05=100) मार्च 2013 महीने में सभी जिंसो के लिए अंतिम थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार: 2004-05=100) 170.6 (अनंतिम) की तुलना में 170.1रहा तथा अंतिम सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर 5.65 प्रतिशत रही, जबकि 14.3.2013 को सूचित अनंतिम वार्षिक दर 5.96 प्रतिशत थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]