स्वतंत्र आवाज़
word map

अदाणी पॉवर को मिली गोंडखैरी कोयला खदान

भूमिगत तकनीक से सालाना 20 लाख टन कोयला निकाला जाएगा

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाएगा खनन-अदाणी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 24 July 2025 02:16:40 PM

adani power gets gondkhairi coal mine

नागपुर। अदाणी पॉवर लिमिटेड को प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से गोंडखैरी अंडरग्राउंड कोयला खदान आवंटित की गई है, जिसमें से भूमिगत तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सालाना 20 लाख टन कोयला निकाला जाएगा। अदाणी पॉवर लिमिटेड का कहना हैकि गोंडखैरी अंडरग्राउंड कोल ब्लॉक का विकास इस तरह से किया जाएगाकि गावों और सतह पर मौजूद जंगलों को कम से कम नुकसान हो और पारंपरिक ओपन कास्ट माइनिंग के विपरीत गोंडखैरी परियोजना में सतह पर कोई बड़ा खलल नहीं होगा। एपीएल का कहना हैकि यह परियोजना पर्यावरण संवेदनशील संसाधन दोहन की दिशामें एक मिसाल कायम करेगी, कुल 862 हेक्टेयर क्षेत्रमें फैले इस ब्लॉक में 87.351 हेक्टेयर राजस्व वन भूमि भी शामिल है, जिसे पूरी तरह अछूता रखा जाएगा, यहां न तो किसी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा और न ही खनन कार्य होगा।
एपीएल का कहना हैकि इस अंडरग्राउंड माइनिंग प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यही हैकि इसमें पेड़ों की कटाई या वनों की क्षति जैसी कोई आशंका नहीं है, जो आज के समय में पर्यावरणविदों और स्थानीय समुदायों केलिए एक प्रमुख चिंता का विषय है। कंपनी के अनुसार वह सिर्फ निजी भूमि पर ही खदान प्रवेश के द्वार और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी, इस प्रकार वन क्षेत्रों की जैव विविधता और हरियाली पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कंपनी का कहना हैकि यह भूमिगत पद्धति सिर्फ जैव विविधता की रक्षा ही नहीं करती है, बल्कि पारिस्थितिक संरक्षण के मूल सिद्धांतों के अनुरूप भी है। परियोजना की ओर से प्रस्तुत वन परिवर्तन प्रस्ताव यह बात स्पष्ट रूपसे दर्शाता हैकि सभी नियामक संबंधी प्रावधानों का पूरी तरह पालन करते हुए गोंडखैरी कोल ब्लॉक का विकास किया जाएगा, विशेष रूपसे पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार। भूमिगत तकनीक और समुदाय की भागीदारी को प्राथमिकता देते हुए यह परियोजना जिम्मेदार खनन का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करती है, जिससे पर्यावरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को ही लाभ होगा।
अदाणी पॉवर लिमिटेड का कहना हैकि पर्यावरण संरक्षण से आगे बढ़ते हुए गोंडखैरी अंडरग्राउंड कोल माइनिंग प्रोजेक्ट क्षेत्रमें महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक लाभ भी सुनिश्चित किया जाएगा। कंपनी का कहना हैकि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना है, क्योंकि इसमें किसी भी व्यक्ति के पुनर्वास की आवश्यकता नहीं है और यह विदर्भ क्षेत्र में 2500 से अधिक लोगों केलिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगी। अदाणी पॉवर ने स्थानीय समुदायों केलिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और ग्रामीण बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रोंको शामिल करते हुए एक व्यापक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना भी तैयार की है, जिसके तहत युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त किया जाएगा, ताकि उनकी रोज़गार क्षमता बढ़े और समावेशी विकास को बढ़ावा मिले। यह परियोजना रॉयल्टी, करों और शुल्क के माध्यम से राज्य सरकार की राजस्व आय को बढ़ावा देने में भी योगदान करेगी, यह कंपनी कह रही है। गोंडखैरी अंडरग्राउंड कोल माइन प्रोजेक्ट यह प्रदर्शित करता हैकि आधुनिक खनन तकनीक कैसे प्रकृति केसाथ संतुलन बनाकर क्षेत्रीय विकास को गति दे सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]