स्वतंत्र आवाज़
word map

रॉयलओक फर्नीचर का कारोबार व्यापक हुआ

रॉयलओक फर्नीचर ब्रांड एक लग्ज़री जीवन शैली है-चेयरमैन

दावा हैकि रॉयलओक मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 19 July 2025 11:48:25 AM

royaloak furniture

नई दिल्ली। फर्नीचर का मानसिक स्वास्थ्य में भी योगदान है। जी हां! दावा हैकि फर्नीचर ब्रांड ‘रॉयलओक’ अब मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना रहा है। दिल्ली-एनसीआर और आगरा में रॉयलओक फर्नीचर ब्रांड के कई स्टोर्स संचालित हैं, जहां किफायती कीमतों पर फर्नीचर और होम डेकोर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जो घर का सुखमय आरामदायक वातावरण बनाने में मदद कर रहा है, जिससे मानसिक शांति का अनुभव होता है और वह भी 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ। शोध बताते हैंकि जब घर का इंटीरियर सोच समझकर तैयार किया जाता है, जिसमें हल्की रोशनी, सौम्य रंग, प्राकृतिक सामग्री और आरामदायक फर्नीचर हो तो वह तनाव और चिंता के स्तर को काफी हद तक कम कर सकता है। आलीशान सोफा, वुडन टेक्सचर्स और सुकून देने वाले रंग मिलकर ऐसा शांत माहौल तैयार करते हैं, जो तनाव कम करने में सहायक है।
रॉयलओक के सोहना रोड, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पश्चिम विहार और कीर्तिनगर जैसे प्रमुख स्थानों पर शोरूम्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित और सॉलिड वुड से बने फर्नीचर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इनमें सोफा, बेड, डाइनिंग सेट, रिक्लाइनर, स्टडी टेबल, आउटडोर फर्नीचर, होम डेकोर और मैट्रेसेस शामिल हैं। रॉयलओक ब्रांड डिलीवरी, इंस्टॉलेशन और भुगतान के आसान विकल्प जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करता है, जिससे ये प्रोडक्ट्स अलग-अलग जरूरतों वाले ग्राहकों केलिए और भी सुलभ बन जाते हैं। दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते रिहायशी और व्यावसायिक विकास को देखते हुए रॉयलओक के फर्नीचर विकल्प प्रोफेशनल्स, परिवारों, इंटीरियर डिज़ाइनर्स और डेवलपर्स की जरूरतों के अनुसार स्थान विशेष को सबसे आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन और फाउंडर का कहना हैकि रॉयलओक का उद्देश्य सिर्फ फर्नीचर बेचना नहीं है, बल्कि किफायती दामों पर बेहतरीन गुणवत्ता केसाथ ग्राहकों को एक संपूर्ण जीवनशैली का अनुभव करना है। रॉयलओक प्रोडक्ट्स सिर्फ घर के आराम जीवनशैली का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि ग्राहकों की आसान दिनचर्या और उनके कम्फर्ट ज़ोन का भी जरूरी हिस्सा बन जाते हैं। चेयरमैन का दावा हैकि रॉयलओक फर्नीचर ने अब तक 1 करोड़ ग्राहकों को इसी सोच केसाथ अपने साथ जोड़ा है, रॉयलओक फर्नीचर के कारोबार में व्यापक बढ़ोत्तरी हो रही है। रॉयलओक फर्नीचर देशभर में लोगों की जीवनशैली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में लगातार योगदान दे रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]