स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 July 2025 02:22:43 PM
नागपुर। विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक हीलर भूमिका कलम 'शिव चेतना और सावन के स्वर्णिम रहस्य' पर एक अनूठे आध्यात्मिक अनुभव केसाथ जिज्ञासुओं केलिए उनके जीवन में स्पष्टता, शांति या सही दिशा की तलाश और समाधान का नागपुर में एक विशेष निःशुल्क सत्र लेकर आ रही हैं। ज्योतिषाचार्य भूमिका कलम का कहना हैकि जीवन में स्पष्टता, शांति या सही दिशा की तलाश का यह एक स्वर्णिम अवसर है! भूमिका कलम ने बताया हैकि नागपुर में यह विशेष निःशुल्क सत्र 24 जुलाई 2025 को रात 8 बजे से रीवाज़ लॉन्स नागपुर में आयोजित होगा। उन्होंने बतायाकि इस विशेष निःशुल्क सत्र का शीर्षक ‘शिव चेतना और सावन के स्वर्णिम रहस्य’ है।
भूमिका कलम ने बतायाकि यह विशेष सत्र उन सभी केलिए डिज़ाइन किया गया है, जो आध्यात्मिक जागृति, आंतरिक शांति और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं, विशेष रूपसे पवित्र सावन मास के दौरान। भूमिका कलम अपनी गहन ज्योतिषीय अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक समाधानों केलिए जानी जाती हैं, वे शिव तत्व के गहरे अर्थों और सावन मास की असीम शक्तियों से परिचित कराएंगी। उन्होंने बतायाकि यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है, लेकिन सीटें सीमित हैं। इसके लिए https://forms.gle/SU6LbpF6CYpsx9JT7 पंजीकरण लिंक है। अधिक जानकारी केलिए +91-8819999676 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम की विशेष झलकियां हैं ज्योतिष और जीवन का संयोग कि कैसे ग्रहों की स्थिति मनुष्य की भीतर की अवस्था को प्रभावित करती है? कैसे सावन के विशेष संयोगों में कुछ सरल वैदिक उपाय करके जीवन में स्थिरता और स्पष्टता लाई जा सकती है। भूमिका कलम इन गूढ़ रहस्यों को सहज भाषा में समझाएंगी, ताकि ज्ञान केवल सुना न जाए, जिया जाए।
भूमिका कलम ध्यान सत्र-शिव चेतना से जुड़ाव में प्रतिभागियों को सावन के ऊर्जायुक्त वातावरण में शिव तत्व से जुड़ने की ध्यान विधियां सिखाएंगी। यह ध्यान केवल विश्राम नहीं, बल्कि भीतर उतरने का एक माध्यम होगा। तीसरे सत्र इंटरऐक्टिव एस्ट्रो सेशन में प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, चाहे वो संबंधों की उलझन हो, भविष्य की अनिश्चितता, करियर की बाधाएं या स्वास्थ्य की चिंता हो। भूमिका कलम कुंडली और ज्योतिषीय दृष्टि से दिशा और समाधान प्रदान करेंगी। गौरतलब हैकि भूमिका कलम विगत दो दशक से ज्योतिष, तंत्र, ध्यान, टैरो और वैदिक उपचारों से जुड़ी कलाओं में सक्रिय हैं। भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल से सम्मानित भूमिका कलम लाखों लोगों के जीवन में नई आशा और दिशा बन चुकी हैं।