स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली जू में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

बर्ड फीडर मेकिंग फिल्म प्रेजेंटेशन और जू भ्रमण जैसी गतिविधियां

गौरैया की घटती आबादी और इसके संरक्षण के लिए जागरुक किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 March 2023 11:46:13 AM

world sparrow day celebrated in delhi zoo

नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस वर्ष के विश्व गौरैया दिवस का विषय-'मुझे गौरैया से प्यार है' रखा गया, जो गौरैया के संरक्षण में व्यक्ति और समुदायों की भूमिका पर जोर देता है। गौरैया की घटती आबादी और इसके संरक्षण की जरूरत केबारे में सार्वजनिक जानकारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है। यह दिवस लोगों को गौरैया की सुरक्षा एवं संरक्षण केलिए एकजुट होने और उस दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करता है।
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने बर्ड फीडर बनाने, गौरैया के महत्व का वर्णन करने वाली फिल्म की प्रस्तुति और चिड़ियाघर का भ्रमण जैसी गतिविधियों का आयोजन करके विश्व गौरैया दिवस का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में बटरफ्लाई नाम की स्वयंसेवी संस्था के 50 छात्रों ने उत्साह केसाथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने बांस का उपयोग करके पक्षियों केलिए फीडर तैयार किया। चिड़ियाघर के भ्रमण का आयोजन युवाओं के मन में प्रकृति केप्रति आश्चर्य एवं प्रशंसा की भावना जगाने से उद्देश्य से किया गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेनेवाले विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]