स्वतंत्र आवाज़
word map

'बहुजन समाज निर्णय व नेतृत्व इच्छाशक्ति पैदा करे'

लक्ष्य कमांडरों का सीतापुर के गांव में जागरुकता शिविर एवं रैली निकाली

बहुजन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और जोश दिखाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 March 2023 06:28:01 PM

awareness camp of lakshy commanders in sitapur village

सीतापुर। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' के बहुजन समाज केलिए साल के 365 दिन चलने वाले लक्ष्य गांव-गांव की ओर, घर-घर भीम चर्चा जैसे जागरुकता अभियान बहुजन समाज के वरिष्ठजन, युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं, बच्चों को शिक्षा, सम्मान, अधिकार, विकास एवं समृद्धि केलिए और किसीभी प्रकार के प्रलोभन, अंधविश्वास एवं नशे को त्यागने एवं इससे बचने केलिए जागरुक करने में अनुकरणीय भूमिका निभा रहे हैं। लक्ष्य के बहुजन जागरुकता अभियान केतहत लक्ष्य की सीतापुर टीम ने सीतापुर के कमलापुर क्षेत्र के गांव चमरहिया में एक कैडर कैंप आयोजित किया, जिसमें लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि बहुजन समाज में निर्णय और नेतृत्व की इच्छाशक्ति पैदा करनी होगी अर्थात समाज में सामाजिक जड़ों का निर्माण करके उनको मजबूती देनी होगी, तभी जाकर सामाजिक आंदोलन को मजबूत बनाया जा सकता है।
लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि यह बात मान्यवर कांशीराम साहब ने भी कही थी और उन्हीं की तर्ज पर लक्ष्य के कमांडर कार्य कर रहें है, ताकि बहुजन समाज भी हुक्मरान बन सके। लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के महापुरुषों के संघर्षों को भी याद किया और बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के दिए गए शिक्षा जैसे उल्लेखनीय अधिकारों पर प्रकाश डाला। लक्ष्य कमांडरों ने गांववासियों केसाथ मिलकर गांव में एक जागरुकता रैली भी निकाली, जिसमें शिक्षा और महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए गए। लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि रैली में गांववासियों की सहभागिता और जोश में बहुजन समाज के लोगों की जागरुकता और उनके उज्जवल भविष्य की झलक दिखाई देती है।
गौरतलब हैकि लक्ष्य के कमांडर गांव-गांव घर-घर जाकर बहुजन समाज को निरंतर जागरुक करने में जुटे हैं और वे यहां लक्ष्य संगठन के संपर्क कार्यालय भी खोल रहे हैं, ताकि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन मजबूत हो सके। कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, अंजू सिंह, सुमन बौद्ध, एसपी कौशल, विनय प्रेम, प्रदीप बौद्ध, शैलेंद्र राज, शाकिर अली, डॉ खजान सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति थी। कैडर कैंप और जागरुकता रैली के आयोजन में लक्ष्य कमांडर अजय पाल गौतम, परमेश्वर दीन, अरविंद गौतम, अनुज गौतम, श्याम लाल, जमुना प्रसाद, तुलसी राम, मंशा राम, नत्था लाल, शिव बालक, जगदीश गौतम, रिंकू गौतम, महेश, जगदेव प्रसाद, रजनीश, संजय, गुड्डू, अंजनी, राहुल प्रमुख रूपसे शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]