स्वतंत्र आवाज़
word map

बैंक नोट, सिक्‍कों का रिकॉर्ड उत्‍पादन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 May 2013 11:04:33 AM

coin and note

नई दिल्‍ली। सिक्‍योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिग कारपोरेशन (एसपीएमसीआइएल) ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 2012-13 में बैंक नोटों, सिक्‍कों और अन्‍य सुरक्षा उत्‍पादों के मामले में न केवल लक्ष्‍य हांसिल किया, बल्कि संशोधित लक्ष्‍य को भी पीछे छोड़ दिया। एसपीएमसी के लिए 2012-13 में 732 करोड़ नोटों की प्रिटिंग का संशोधित लक्ष्‍य रखा गया था, जबकि कारपोरेशन ने 742 करोड़ 10 लाख बैंक नोट प्रिंट किये। यह पिछले वर्ष के 653 करोड़ 30 लाख नोटों की प्रिंटिग से 13.5 प्रतिशत अधिक है।
इसी तरह कारपोरेशन ने 2012-13 में 670 करोड़ 70 लाख सिक्‍कों का उत्‍पादन किया जो 660 करोड़ सिक्‍कों के उत्‍पादन के लक्ष्‍य से 6.75 प्रतिशत अधिक रहा। पासपोर्ट, डाक विभाग की स्‍टेशनरी, सिक्‍योरिटी स्‍याही और गैर न्‍यायिक स्‍टाम्‍प पेपर्स के मामले में भी एलपीएमसी का कार्य निष्‍पादन लक्ष्‍य से अधिक रहा। एसपीएमसी भारत सरकार के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली ‘मिनी रत्‍न‘ कंपनी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]