स्वतंत्र आवाज़
word map

समुद्री सुरक्षा केलिए जहाज 'सार्थक' तैयार

भारतीय तट रक्षक महानिदेशक ने गोवा में किया कमीशन

पोरबंदर में रहकर पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 October 2021 12:44:10 PM

ship 'saarthak' ready for maritime security

पणजी (गोवा)। भारतीय तटरक्षक महानिदेशक के नटराजन ने देश की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करते हुए स्वदेश निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज 'सार्थक' को गोवा में कमीशन करके राष्ट्र की सुरक्षा में समर्पित कर दिया है। आईसीजीएस सार्थक गुजरात के पोरबंदर में रहेगा और कमांडर तटरक्षक क्षेत्र उत्तर-पश्चिम के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा। आईसीजीएस सार्थक की कमान उप महानिरीक्षक एमएम सैयद के पास है और इसमें 11 अधिकारी और 110 अन्य कर्मी हैं। गौरतलब हैकि भारतीय तटरक्षक स्वदेशी प्लेटफार्मों को शामिल करने में अग्रणी है और आईसीजीएस सार्थक आत्मनिर्भर भारत का एक ज्वलंत उदाहरण है।
तटरक्षक जहाज सार्थक गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के भारतीय तटरक्षक के लिए बनाए जा रहे पांच ओपीवी की श्रृंखला में चौथा है। ये ओपीवी बहुमिशन प्लेटफॉर्म हैं, जो समवर्ती संचालन करने में सक्षम हैं। सार्थक 2,450 टन ढोने वाला 105 मीटर लंबा जहाज दो 9,100 किलोवाट डीजल इंजन से संचालित है, जिसे 26 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह जहाज अत्याधुनिक उपकरणों, मशीनरी, सेंसर और हथियारों से सुसज्जित है, जो इसे एक कमांड प्लेटफॉर्म के रूपमें कार्य करने में सक्षम बनाते हैं और खोजबीन, बचाव, समुद्री अपराधों का मुकाबला करने, समुद्री संरक्षण और सुरक्षा सहित तटरक्षक चार्टर के अनिवार्य कर्तव्यों को निभाने में सक्षम बनाते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]