स्वतंत्र आवाज़
word map

नेताजी सुभाष डॉक परियोजनाएं देश को समर्पित

जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने किया परियोजनाओं का उद्घाटन

एसएमपी कोलकाता में विकास की नवीन परियोजनाएं सराहनीय हैं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 September 2021 03:32:36 PM

netaji subhash dock projects dedicated to the nation

कोलकाता। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर नेताजी सुभाष डॉक में परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि इनमें एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक नया कैंटीन भवन, 21.44 करोड़ रुपये से धोबीताला ब्रुकलिन क्षेत्र में सड़कें, नाली और फुटपाथ और 18.13 करोड़ की लागत से होबोकन तथा कांतापुकुर शेड क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था करना शामिल है। शांतनु ठाकुर ने कहा कि आधुनिक कैंटीन भवन की सुविधा से कर्मचारियों की जीवनशैली और उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क परियोजनाओं से यातायात, वाहनों की सुचारू आवाजाही और एसएमपी से तेज कनेक्टिविटी में मदद मिलेगी, जबकि जल निकासी नेटवर्क के निर्माण से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
एसएमपी के अध्यक्ष विनीत कुमार ने डॉक में राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर का स्वागत किया। शांतनु ठाकुर ने खिद्दरपुर डॉक का निरीक्षण किया और बुनियादी ढांचे एवं परियोजनाओं का जायजा लिया, जो बांग्लादेश, तटीय और उत्तर पूर्व कार्गो को पूरा करेंगी। उन्हें डॉक में आगामी परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। शांतनु ठाकुर ने कोलकाता डॉक सिस्टम और हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्हें कोलकाता डॉक और हल्दिया डॉक की चल रही परियोजनाओं सहित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। शांतनु ठाकुर ने एसएमपी कोलकाता के प्रयासों की विशेष रूपसे एसएमपी कोलकाता में नवीनतम विकास परियोजनाओं की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]