स्वतंत्र आवाज़
word map

ओलंपिक एथलीटों के लिए चीयर सांग लॉंच

अनन्या बिड़ला और संगीतकार एआर रहमान का 'हिंदुस्तानी वे'

एथलीटों के लिए हर संभव तरीके से चीयर करने का आह्वान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 July 2021 03:29:03 PM

'hindustani way' let's cheer our olympians

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में टोक्यो जाने वाले भारतीय दल केलिए आधिकारिक चीयर सॉन्ग यानी उत्साह बढ़ाने वाला गीत लॉंच किया है। ‘हिंदुस्तानी वे’ शीर्षक वाले गीत को युवा पॉप गायक अनन्या बिड़ला ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया है। अनुराग ठाकुर ने कठिन समय में एकसाथ आने और पूरे जोश के साथ इस चीयर सांग को बनाने केलिए कलाकारों को बधाई दी। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह गाना टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने बताया कि यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए हर संभव तरीके से चीयर करने के आह्वान को आगे बढ़ाने केलिए एक और उत्साहजनक कदम है। निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए हैश टैग चीयर फॉर इंडिया #Cheer4India अभियान की शुरुआत की, जिसका समर्थन करने और एकजुटता दिखाने के लिए देश पूरे जोश के साथ आगे आया है। कार्यक्रम में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के सीईओ कमांडर राजगोपालन भी मौजूद थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]