वायुसेना कार्मिकों के परिजन पहली बार देखेंगे दिव्य हिमालय
वायुसेना अस्पताल के कर्मियों का पद यात्रा दल गढ़वाल रवानास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 13 March 2021 02:21:35 PM
कानपुर। सात वायुसेना अस्पताल के 24 कर्मियों का एक दल आज 13 मार्च को एक सप्ताह की पदयात्रा के लिए कानपुर से गढ़वाल हिमालय को रवाना हुआ। यह दल पदयात्रा के दौरान दायरा और बेदनी बुग्यालों के क्षेत्रों में भी जाएगा। पदयात्रा दल में अधिकारी, वायु सैनिक और उनके परिजन शामिल हैं। पदयात्रा दल के उन सभी सदस्यों के लिए हिमालय के पहाड़ों को करीब से देखने और अनुभव करने का एक अवसर है, जिन्होंने हिमालय पर कभी कदम नहीं रखा। यह पदयात्रा प्रतिभागियों में सौहार्द और नेतृत्व की क्षमता बढ़ाएगी और भारतीय वायुसेना का भी प्रचार करेगी। यह दल 21 मार्च 2021 को ऋषिकेश होते हुए कानपुर वापस लौटेगा।