स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना सीमा पर शांति व स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

वार्तालाप के बावजूद चीन खुलेआम कर रहा समझौते का उल्लंघन

चीन सीमा पर गोलाबारी करके फिर से उकसावे को अंजाम दे रहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 September 2020 02:40:43 PM

indian army committed to peace and stability at the border

लेह। भारत-चीन सीमा पर चीन की गोलीबारी पर भारतीय सेना ने कहा है कि वह सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, किंतु वह हर हाल में अपने देश की राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भी वचनबद्ध है। भारतीय सेना ने कहा है कि भारत जहां एलएसी पर तनाव और किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति को कम करना चाहता है तो दूसरी तरफ चीन तनाव को बढ़ाने के लिए निरंतर उकसावे की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, भारतीय सेना ने किसी भी तरीके से एलएसी का उल्लंघन नहीं किया है और न ही गोलीबारी जैसे किसी आक्रामक साधन का उपयोग किया है।
भारतीय सेना ने कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए सैन्य, राजनयिक और राजनीतिक स्तरपर जारी वार्तालाप के बावजूद न सिर्फ खुलेआम समझौते का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि निरंतर आक्रामक युद्धाभ्यास भी कर रहा है। पीएलए के सैनिकों ने 7 सितंबर को तात्कालिक मामले में एलएसी से सटी भारत की एक फॉरवर्ड पोजिशन की ओर बढ़ने का एक और प्रयास किया है और जब भारतीय सैनिकों ने उनके इस प्रयास को असफल कर दिया तो पीएलए के सैनिकों ने हवा में कुछ राउंड गोलीबारी की। भारतीय सेना ने कहा कि चीन के उकसावे की इस गंभीर हरकत के बावजूद भारतीय सैनिकों ने बेहद संयम बनाए रखते हुए अत्यंत जिम्मेदार और परिपक्व तरीके से व्यवहार किया, वेस्टर्न थिएटर कमांड का बयान अपनी स्वदेशी और अंतर्राष्ट्रीय आबादी को गुमराह करने का एक प्रयास है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]