स्वतंत्र आवाज़
word map

रद्द रेलगाड़ियों की बुकिंग राशि रिफंड

चौदह अप्रैल से पहले बुक हुए सभी टिकट कैंसिल

इस निर्णय का स्पेशल गाड़ियों पर कोई असर नहीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 June 2020 03:26:08 PM

indian railway

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने पर भारतीय रेल की नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियों का परिचालन बंद था, बाद में इन गाड़ियों में बुकिंग भी बंद कर दी गई थी, लेकिन 120 दिन की एडवांस टिकट बुकिंग सुविधा के फलस्वरूप 12 अगस्त तक की गाड़ियों में बुकिंग हो चुकी थी। भारतीय रेल ने इनमें से पहले 30 जून तक की नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियों को कैंसिल कर टिकटों की राशि रिफंड कर दी है और अब बाकी 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की टाइम टैबल्ड गाड़ियों की राशि रिफंड करने का फैसला लिया है।
रेलवे का कहना है कि पुराने टाइम टेबल के अनुसार चलने वाली नियमित गाड़ियों को कोविड की वजह से वर्तमान स्थिति में चलाना संभव नहीं है, इसलिए इन नियमित गाड़ियों में 14 अप्रैल से पहले बुक की गई सभी टिकटों को कैंसिल कर टिकटों की राशि रिफंड की जा रही है। रेलवे के इस निर्णय से वर्तमान में चलने वाली स्पेशल यात्री गाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लॉकडाउन के पश्चात भारतीय रेल ने जो 115 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियां शुरू की हैं, वे चलती रहेंगी। जुलाई माह में परिस्थितियों का आकलन करने के पश्चात और भी स्पेशल यात्री गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया जा सकता है। रेलवे भविष्य में परिस्थितियों को नज़र में रखते हुए नियमित टाइम टैबल्ड गाड़ियों को चलाने पर फैसला लेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]