स्वतंत्र आवाज़
word map

महिला महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समागम

पूर्व छात्राओं ने जीवन और कॅरियर में सफलता के मंत्र दिए

नेताजी महिला महाविद्यालय अलीगंज में भव्य मिलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 May 2020 11:20:07 AM

classical student congregation in women's college

लखनऊ। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में 24 मई को जूम ऐप के माध्यम से प्रथम पुरातन छात्रा समागम हुआ। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय महोना की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुष्मिता चंद्रा और वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर भारती सिंह, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना लखनऊ की प्राचार्य प्रोफेसर मंजु दीक्षित, राजकीय महाविद्यालय गोसाईखेड़ा उन्नाव की प्राचार्य डॉ दीप्ति खरे तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद सीतापुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सीमा सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित किया और उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कीं। पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय की छात्राओं को जीवन और कॅरियर में सफलता के मंत्र दिए।
प्रोफेसर सुष्मिता चंद्रा ने कविता के माध्यम से महाविद्यालय के अपने अनुभव एवं स्मृतियां साझा कीं और कॉलेज की छात्राओं को आशीर्वाद दिया। छात्रा समागम में पुरातन छात्राओं के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया, जिसमें बीए 2010 बैच की छात्रा खुशबू मिश्रा को अध्यक्ष, बीएससी 2013 बैच की छात्रा सोनम वर्मा को सचिव तथा बीकॉम 2014 बैच की नेहा सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। पांच छात्राएं श्रद्धा मिश्रा, अंजलि सिंह, कनक मिश्रा, वर्तिका गुप्ता तथा निधि मिश्रा सदस्य चुनी गईं। समागम में पुरातन छात्राओं ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया तथा कविता, गीत एवं संगीत प्रस्तुतिकरण से अपने उद्गार व्यक्त किए। छात्रा समागम कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्रा समागम कमेटी की इंचार्ज डॉ रश्मि बिश्नोई, सदस्य डॉ विनीता लाल, डॉ पुष्पा यादव, डॉ श्वेता भारद्वाज, डॉ क्रांति सिंह, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ सपना जायसवाल तथा डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण ने किया।
महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं सरकारी और निजी क्षेत्र में विभिन्न पदों पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। सोनम वर्मा फॉरेंसिक एक्सपर्ट हैं तो प्रतीक्षा मिश्रा रक्षा मंत्रालय में भाषा अधिकारी हैं। डॉ प्रीति अग्रवाल पोस्ट डाक, कविता भारती, काजल तिवारी केजीएमयू में डायटीशियन हैं। कविता शर्मा डीएपीएसजीएमआर ग्रुप आईजीआई एअरपोर्ट हैं तो मालविका बाजपेयी योग अध्यापिका हैं। इन्होंने छात्राओं से अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। समागम में महाविद्यालय की तरफ से शिक्षकों में डॉ बृजबाला मिश्रा, डॉ शरद कुमार वैश्य, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ सविता सिंह, डॉ पारुल मिश्रा, डॉ मीनाक्षी शुक्ला, डॉ पूनम वर्मा, डॉ अरविंद, डॉ विशाखा कमल, डॉ उषा मिश्रा, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ सारिका सरकार, डॉ जय प्रकाश वर्मा शिक्षक, प्रतिमा शर्मा पुस्तकालयाध्यक्ष, महाविद्यालय कार्यालय की ओर से डॉ भास्कर शर्मा, अमित राजशील, राजकुमार वर्मा और टेक्निकल सपोर्टर सुनील मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]