स्वतंत्र आवाज़
word map

नौसैनिक हवाईअड्डे कोच्चि पर पासिंग आउट परेड

नौसेना और तटरक्षक बल के अधिकारियों को पर्यवेक्षकों का दर्जा

चीफ स्टॉफ ऑफिसर ने अधिकारियों को 'गोल्डन विंग्स' दिए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 July 2019 04:00:42 PM

officers of navy and coast guard

कोच्चि। भारतीय नौसेना के 13 अधिकारियों के बैच और भारतीय तटरक्षक बल के 3 अधिकारियों को आज नौसैनिक हवाईअड्डे आईएनएस गरुड़ कोच्चि में एक आकर्षक पासिंग आउट परेड में पर्यवेक्षकों का दर्जा प्रदान किया गया। दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ स्टॉफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल पुनीत कुमार बहल ने परेड का निरीक्षण किया और पासिंग आउट अधिकारियों को ‘गोल्डन विंग्स’ प्रदान किए। लेफ्टिनेंट अमन शर्मा को ‘फर्स्ट इन ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मैरिट’ पर उत्तर प्रदेश ट्रॉफी प्रदान की गई। ‘बेस्ट इन फ्लाईंग’ के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान ट्रॉफी तथा ‘बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स’ के लिए सब-लेफ्टिनेंट आरवी कुंते मेमोरियल बुक पुरस्कार प्रदान किया गया।
लेफ्टिनेंट यशवीर को बेस्ट प्रोजेक्ट के लिए बुक प्राइज से सम्मानित किया गया। नौसेना के 89वें नियमित पाठ्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को 38 सप्ताहों तक एयर नेविगेशन, उड़ान प्रक्रियाओं, एयर वॉरफेयर में उपयोग होने वाली रणनीतियों, पनडुब्बीरोधी युद्ध कौशल और एयरबॉर्न वैमानिकी प्रणालियों के उपयोग सहित विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अधिकारियों को भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल में सामुद्रिक टोही अभियान और पनडुब्बीरोधी युद्ध कौशल के लिए एयरबॉर्न टैक्टिशन के रूपमें तैनात किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]