स्वतंत्र आवाज़ टीवी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हुआ शुभारंभ

2019-02-25 08:43:33

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ गोरखपुर में एक कार्यक्रम में किया और कहा कि किसान सम्मान निधि की यह राशि किसानों के हक की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश के करोड़ों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार हर साधन और संसाधन देने का प्रयास कर रही है और देश के किसानों के सशक्तिकरण के लिए यह योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे जाएंगे, इसका लाभ 5 एकड़ अथवा उससे कम भूमि वाले देश के 12 करोड़ छोटे किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि की उपलब्धता से अब किसानों को खेती के लिए बीज, दवा, खाद की खरीद, बिजली के बिल के भुगतान अथवा कृषि सम्बंधी अपनी अन्य जरूरतों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में हर साल सीधे 6 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेगी, ताकि वे अपनी जरूरतों का काम कर सकें। देखिए वीडियो।|-----पीआईबी

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]
प्रतिक्रिया उपलब्ध नही है
स्वतंत्र आवाज़
word map