स्वतंत्र आवाज़
word map

ट्रेन बम विस्‍फोट के आरोपियों पर ईनाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने फरवरी 2007 में समझौता एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर अटारी एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी में बम विस्‍फोट के मामले के आरोपियों का पता देने वालों को नगद ईनाम दिए जाने की घोषणा की है। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। बम विस्‍फोट में 68 लोग मारे गए थे। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बम विस्‍फोट के मामले में संदीप डांगे उर्फ परमानंद, रामचंद्र कालसांग्रा उर्फ रामजी, उर्फ विष्‍णु पटेल और अशोक उर्फ अमित, उर्फ प्रिंस उर्फ सन्‍नी, उर्फ अश्‍वनी, उर्फ अश्‍वनी चौहान का पता बताने के लिए अलग-अलग राशि की नकद पुरस्‍कार की घोषणा की है। संदीप डांगे और रामचंद्र कालसांग्रा के बारे में सूचना उपलब्‍ध कराने वाले व्‍यक्ति को दस लाख रूपए का नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा। अशोक के बारे में सूचना उपलब्‍ध कराने वाले व्‍यक्ति को दो लाख रूपए का नकद ईनाम मिलेगा। इन तीनों व्‍यक्तियों के बारे में सूचना राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]