स्वतंत्र आवाज़
word map

तेहरान में क़ैद अमरीकी महिला पत्रकार

स्‍वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

तेहरान। ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन नेशनल पब्लिक रेडियो और अन्य मीडिया संस्थानों के लिए काम करने वाली 31 वर्षीया पत्रकार रोक्साना साबेरी तेहरान की एविन जेल में बंद है। साबेरी को ईरान की जेल में पिछले महीने से रखा गया है। जेल में बंद अमेरिकी मूल की ईरानी पत्रकार रोक्साना साबेरी को अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने तत्काल रिहा करने की मांग की है।ब्रुसेल्स में उन्‍होंने कहा कि मैं इस युवा महिला पत्रकार के बारे में काफी चिंतित हूं।
ईरान के साथ अमेरिका के कूटनीतिक रिश्ते नहीं होने की वजह से अमरीका को इस पत्रकार के बारे में स्विट्जरलैंड के अपने मध्यस्थ के जरिये सूचना लेनी पड़ रही है। अमरीका इसकी रिहाई के लिए काफी दबाव बनाए हुए है। हिलेरी का कहना है कि हमारा निष्कर्ष सिर्फ यही होना चाहिए कि यह पत्रकार जल्द से जल्द रिहा हो जाए और उत्तरी दकोता स्थित अपने परिजनों के पास लौट जाए। अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस मामले में मदद करने के लिए स्विट्जरलैंड का शुक्रियाअदा किया लेकिन कहा कि ईरान की सरकार से सीधा संपर्क नहीं हो पाने से इस मसले पर निराशा हो रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]