स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएफएस की लिखित परीक्षा के परि‍णाम घोषि‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने जुलाई 2010 में आयोजि‍त भारतीय वन सेवा की लि‍खि‍त परीक्षा के परि‍णामों की घोषणा कर दी है। कुल 237 उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार/व्‍यक्‍ति‍त्‍व जांच के योग्‍य पाया गया है। सभी चयनि‍त उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के समय अपनी आयु, शैक्षि‍क योग्‍यता और अनुसूचि‍त जाति‍/अनुसूचि‍त जनजाति‍ से संबंधि‍त मूल प्रमाणपत्र साथ रखने होंगे। परीक्षा के नि‍यमों के अनुसार इन सभी उम्‍मीदवारों को वि‍स्‍तृत आवेदन फॉर्म (डीएएफ) भरना होगा। चयनि‍त उम्‍मीदवार से कहा गया है कि वे डीएएफ और सारांश पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके स्‍पीड पोस्‍ट से घोषि‍त परि‍णाम की ति‍थि‍ से 10 दि‍नों के भीतर अवर सचि‍व, (आईएफओएस) कक्ष संख्‍या 427, आयोग सचि‍वालय भवन, संघ लोक सेवा आयोग, शाहजहां मार्ग, दि‍ल्‍ली-110069 में भेजें। ये परि‍णाम यूपीएससी की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के परि‍सर स्‍थि‍त सुवि‍धा केन्‍द्र से भी उम्‍मीदवार अपने परीक्षा-परि‍णामों के संदर्भ में दूरभाष संख्‍या (011)-23385271/23381125/23098543 पर और व्‍यक्‍ति‍गत रूप से कार्य दि‍वसों के दौरान सूचना/स्‍पष्‍टीकरण प्राप्‍त कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]