स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षकों की भर्तियां शीघ्र-निशंक

राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

शिक्षक अधिवेशन-teacher conference

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडलीय अधिवेशन में कहा है कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 11 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कालेज जोशियाड़ा का नामकरण शहीद मेजर मनीष गुसांई के नाम से और राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी का नामकरण शहीद विपिन शाह के नाम से किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिला पुस्तकालय उत्तरकाशी के लिए पांच लाख रुपये और नौगांव के दिवंगत शिक्षक बंधु मोहन रतूड़ी के परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में गंगोत्री क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव गोपाल रावत ने शिक्षा और अन्य क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को उल्लेखनीय बताते हुए मुख्यमंत्री से शिक्षकों की लंबित मांगों पर शीघ्र ही सकरात्मक निर्णय लिए जाने का आग्रह किया। अधिवेशन में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, आवास विकास परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल, चारधाम विकास परिषद के अध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, सूचना विभाग के महानिदेशक सुबर्द्धन, जिलाधिकारी डा हेमलता ढोढियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मौजूद रहे। शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को संगठन की तरफ से अभिनंदन पत्र सौंपते हुए शिक्षकों की मांगों से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]