स्वतंत्र आवाज़
word map

प्‍याज के दाम की निगरानी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्याज-onion

नई दिल्ली। प्याज के दाम एक बार फिर सरकार के लिए सरदर्द बनते जा रहे हैं। कुछ वर्ष पहले देश में प्याज सौ रूपए किलो का आंकड़ा पार कर चुकी है ऐसी ही स्थिति फिर आती दिख रही है। इस स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार, महाराष्‍ट्र के खरीद केंद्रों के साथ आजादपुर और एपीएमसी यार्ड नई दिल्‍ली में प्‍याज की आवक उपलब्‍धता और उसके दामों पर निरंतर नज़र रख रही है।
नैफेड से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महाराष्‍ट्र के लासल गांव और पिम्‍पल गांव मण्डियों में प्‍याज के दाम एक दिसंबर 2010 को 2000 से 2850 रूपये प्रति क्विंटल रहे जबकि नई फसल की प्‍याज का मॉडल मूल्‍य 1100 से 2929 रूपये प्रति क्विंटल और पुरानी फसल की प्‍याज का मॉडल मूल्‍य 2000 रूपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह राजस्‍थानी प्‍याज के लिए आजादपुर मण्‍डी में प्‍याज का थोक भाव 1500 से 2200 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा जबकि इसका मॉडल मूल्‍य 1850 रूपये प्रति क्विंटल रहा। अन्‍य प्रकार की प्‍याज का मूल्‍य 2000 से 2500 रूपये तक रहा जबकि मध्‍यप्रदेश की प्‍याज का मॉडल मूल्‍य 2300 रूपये प्रति क्विंटल रहा। नैफेड की नासिक शाखा ने दावा किया कि नासिक मण्‍डी में प्‍याज के दामों में गिरावट आनी शुरू हो गयी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]