स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में फि‍ल्‍म शूट करना चाहते हैं लारा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

क्रिस्‍टि‍‍यन लारा-christian lara

नई दिल्ली। ग्‍वादेलप के फि‍ल्‍मकार क्रिस्‍टि‍‍यन लारा का भारत में फि‍ल्‍म शूट करने का इरादा है इससे भारत और ग्‍वादेलप के बीच सम्‍बंध और मजबूत होंगे। उनके अनुसार अच्‍छे सि‍नेमा के लि‍ए भाषा कोई बाधा नहीं होती और उसे वि‍श्‍वभर में समान रूप से सराहा जा सकता है। ग्‍वादेलप कैरि‍बीआई सागरद्ध के फि‍ल्‍म नि‍र्माता क्रि‍स्‍टि‍यन लारा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि‍ सि‍नेमा का एकमात्र उद्देश्‍य लोगों को अपने आस पास की दुनि‍या को बेहतर ढंग से समझाना है। उनकी फि‍ल्‍म लॉस्‍ट हेरि‍टेज को इफ्फी में प्रदर्शि‍त कि‍या गया था। क्रि‍स्‍टि‍यन लारा न केवल फि‍ल्‍म नि‍र्माता हैं बल्‍कि‍ मूल रूप से एक इति‍हासकार और पत्रकार भी हैं। वे फ्रेंच में फि‍ल्‍में बनाते हैं। अब तक उनकी 20 से ज्‍यादा फीचर फि‍ल्‍में रि‍लीज़ हो चुकी हैं। उन्‍होंने अपना फि‍ल्‍मी जीवन 1975 में शुरू कि‍याथा और उनकी ताजा फि‍ल्‍म एमोटि‍कॉन अगले साल रि‍लीज़ होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]