स्वतंत्र आवाज़
word map

अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पुस्तक विमोचन-book launches

देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को राजपुर रोड होटल के सभागार में अमर उजाला ‘उत्तराखण्ड उदय’ पुस्तक का विमोचन किया। उत्तराखण्ड उदय शीर्षक को प्रासंगिक बताते हुए निशंक ने कहा कि पिछले दस वर्षो में उत्तराखण्ड ने तेजी से अपनी पहचान देश के अग्रणी राज्यो में बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा विकास की यात्रा में नकारात्मक बातों को स्थान देने के बजाय सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन देने के लिये प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिये विजन 2020 का निर्माण किया गया है। निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहा है। राज्य गठन के समय यहां के व्यक्ति की आय 14000 से बढ़कर आज 42000 तक पहुंच गई है। प्रदेश में औद्योगिक पूंजी निवेश ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया। कार्यक्रम में अमर उजाला के अधिशासी संपादक यशवंत व्यास, वरिष्ठ संपादक निशीथ जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं पत्रकार उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]