स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल राजस्‍व आय में 10.48 प्रतिशत वृद्धि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने 11 से 20 नवम्‍बर 2010 की अवधि में अपने कुल राजस्‍व में 10.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2606.75 करोड़ रूपए की आय अर्जित की है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 2359.50 करोड़ रूपए थी। जानकारी के अनुसार इस दौरान माल से कुल अर्जित आय 7.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1742.61 करोड़ रूपए हुई जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष यह 1621.37 करोड़ रूपए थी। यात्री राजस्‍व आय 18.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वर्ष 653.21 करोड़ रूपए की तुलना में 771.24 करोड़ रूपए रही। इसी अवधि में अन्‍य कोंचिग से प्राप्‍त राजस्‍व 10.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 68.89 करोड़ रूपए रहा। कुल अनुमानित यात्रियों की बुकिंग 11.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 198.61 मिलियन की तुलना में 222 मिलियन रही। उप-नगरीय और गैर-नगरीय क्षेत्रों में, 11 से 20 नवम्‍बर, 2010 के दौरान यात्रियों की बुकिंग 8.03 प्रतिशत और 15.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 112.44 मिलियन और 109.56 मिलियन रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]