स्वतंत्र आवाज़
word map

पुनिया ने झारखंड, छत्तीसगढ़ का दौरा किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

डॉ पीएल पुनिया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ पीएल पुनिया अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद देशभर में दौरा करना प्रारम्भ कर दिया है। आन्ध्रप्रदेश के बाद डॉ पीएल पुनिया ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में आदिवासी बाहुल्य राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठकों के दौरान पीएल पुनिया ने स्पेशल कम्पोनेंट प्लान एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सब प्लान में निर्धारित राशि का प्रयोग दलितों के लिए खर्च न होने पर नाराजगी व्यक्त की और आयोग के माध्यम से योजना आयोग के निर्देशों को सख्ती से पालन कराने के लिए सभी राज्यों को निर्देशित कर नज़र रखने की बात कही।
ज्ञातव्य है कि डॉ पीएल पुनिया उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह भी रहे हैं जिन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से जानकारी है और वे अनुसूचित जातियों के विकास की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की गहन समीक्षा कर रहे हैं। अपने आंध्रप्रदेश के दौरे में उन्होंने एहसास कराया कि वे अनुसुचित जाति आयोग के नाम के अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि वे गड़बड़ियों का पता लगने पर सख्त कार्रवाई भी करेंगे। डॉ पीएल पुनिया उत्तर प्रदेश की बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद भी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]