स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार की जांच जल्द

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति ‘सीजीओसी’ के महासचिव ललित भनोट ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों की समाप्ति के बाद जल्दी ही आयोजन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की जाएगी। आयोजन समिति ने कथित तौर अनियमितता बरतते हुए पिछले साल की क्वींस बेटन रिले से सम्बंधित कार्यो के लिए लंदन की एक कम्पनी एएम फिल्म्स को 450,000 पाउंड ‘करीब तीन करोड़ रुपये’ की राशि दी थी। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के कथित ई-मेल के आधार पर इस कम्पनी को यह काम सौंपे जाने की बात कही गई थी लेकिन बाद में जांच में पता चला कि इस ई-मेल के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिसके बाद आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी के दो सहयोगियों को निलम्बित कर दिया गया। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना को भी इस्तीफा देना पड़ा। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने टेनिस स्टेडियम के लिए सिंथेटिक टर्फ का ऑर्डर काफी ऊंची कीमत पर अपने बेटे की कम्पनी को दिलवाया। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भी खेलों की तैयारियों पर हुए खर्च को लेकर सवाल उठाया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]