स्वतंत्र आवाज़
word map

'मेरा लहू देश के काम'- रक्तदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रक्त दान/blood donation

पटना। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने रक्त-दान को अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किया है। इस कड़ी में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2010 को पूरे प्रदेश में अपनी समस्त शाखाओं के माध्यम से, भारत माता को समर्पित रक्तदान शिविरों का आयोजन रखा है। भारत में प्रति वर्ष हजारों लोग रक्त की अनुपलब्धता से मर जाते हैं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, रक्त के कैंसर से पीड़ित मरीजों तथा शल्य चिकित्सा से गुजरने वाले मरीजों को रक्त की जरुरत पड़ती है। किन्तु कई बार ब्लड बैंकों में रक्त की कमी तथा स्वैच्छिक रक्त-दाताओं की कमी से ऐसे मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता है जिससे लोगों की जान चली जाती है।
इस एक दिवसीय रक्त-दान अभियान का नाम 'मेरा लहू देश के काम' दिया गया है। देश और देशवासियों से अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के इस अदभुत अभियान से मारवाड़ी मंच, भारत माता को अपनी सच्ची सलामी पेश करेगा। यह अभियान भारत माता की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों तथा पुलिस के जवानों को समर्पित किया गया है। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच सभी शाखाओं, युवाओं और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से मंच ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग की अपील की है। अभियान का उद्घाटन नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]