स्वतंत्र आवाज़
word map

केम्ब्रिज में हिंदी-उर्दू कहानी की कथा गोष्ठी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कथा यूके लोगो-katha uk logo

लंदन। कथा यूके अपने सोलहवें वर्ष में एक नई पहल करने जा रही है-ब्रिटेन के सबसे पुराने विश्वविद्यालय केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हिंदी-उर्दू कहानी की कथा गोष्ठी का आयोजन। कथा यूके के महासचिव, एवं कथाकार तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस गोष्ठी में डॉ अचला शर्मा अपनी हिंदी कहानी उस दिन आकाश में कितने रंग थे का पाठ करेंगी, वहीं उर्दू की मोहसिना जिलानी अपनी कहानी दर्द की गहरी लक़ीर सुनाएंगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे प्रोफ़ेसर अमीन मुग़ल और मुख्य अतिथि होंगे लंदन में भारतीय उच्चायोग के हिंदी एवं संस्कृति अधिकारी आनंद कुमार। लेबर पार्टी काउंसलर ज़कीया ज़ुबैरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इस कार्यक्रम के मेज़बान हैं डॉ ऐश्वर्य कुमार, जो कि केम्ब्रिज विश्विद्यालय में लेक्चरर हैं। इस गोष्ठी में हिंदी एवं उर्दू के जाने माने साहित्यकार भाग लेंगे। कथागोष्ठी का आयोजन शुक्रवार 18 जून को दोपहर तीन बजे रखा गया है। गोष्ठी स्थल हैः Faculty of Asian and Middle Eastern Studies, Sidgwick Avenue, Cambridge, CB3 9DA.

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]