स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन ने बाल-दिवस मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बाल दिवस-children's day

लखनऊ। श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज और महाविद्यालय देवरी रूखारा एवं एसडीएसएन पब्लिक स्कूल गोमतीनगर में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म-दिन बाल दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाल-मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डा सुचित्रा मिश्रा ने किया। बाल-दिवस पर मुख्य रूप से पंडित जवाहर लाल नेहरू 'चाचा नेहरू' पर कालेज के प्रबन्धक जगजीवन प्रसाद, कोषाध्यक्षा राज कुमारी, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्रीकृष्ण मुरारी, ऋचा पाण्डेय प्रधानाचार्या एसडीएन पब्लिक स्कूल, अखिलेश सिंह प्रधानाचार्य श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन इटंर कालेज, एस पाण्डेय कोआर्डीनेटर, डा सिम्मी तिवारी प्राचार्य महाविद्यालय और गणमान्य व्यक्तियों ने नेहरूजी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन और उनके बच्चों के प्रति अटूट प्यार पर प्रकाश डाला। विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीयऔर तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन समिति के अध्यक्ष रामा शंकर यादव ने पुरस्कार वितरण किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]