स्वतंत्र आवाज़
word map

झारखंड में 1 फरवरी से अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्मोत्सव

केंद्रीय आईबी मंत्रालय की महोत्‍सव के लिए आर्थिक सहायता

विश्‍वभर की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों का प्रदर्शन व पर्यटन विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 January 2019 02:04:26 PM

international film festival in jharkhand february 1st

रांची। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि वह झारखंड में 1 से 3 फरवरी 2019 तक होनेवाले दूसरे झारखंड अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजन में आर्थिक सहायता देगा। नवभारत निर्माण संघ नाम से एक गैर सरकारी संगठन इसका आयोजन कर रहा है। अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के कार्यक्रम स्‍थल के किराए, प्रोजेक्‍शन एवं ध्‍वनि प्रणाली के किराए, विवरणिकाओं एवं आमं‍त्रण पत्रों की छपाई की लागत और प्रिंट तथा ऑनलाइन मीडिया में महोत्‍सव के प्रचार की लागत को पूरा करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। आयोजकों के लिए सहायता अनुदान के रूपमें यह वित्तीय सहायता दी जा रही है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बाल अनुभाग, लघु फिल्‍म, डॉक्‍यूमेंट्री अनुभाग और फीचर फिल्‍म अनुभाग के तहत इस महोत्‍सव के लिए भारतीय पनोरमा फिल्‍मों का पैकेज भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। झारखंड अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का लक्ष्‍य सर्वश्रेष्‍ठ भारतीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मों को दर्शाने के साथ-साथ नापुरी, संथाली, कोरथा और कुमाली भाषाओं में तैयार की गई झारखंड क्षेत्र की श्रेष्‍ठ फिल्‍मों को दर्शाना भी है। ऐसा अनुमान है कि इससे स्‍थानीय फिल्‍म निर्माताओं और फिल्‍मों के प्रति उत्‍साही लोगों में रूचि जगेगी, क्‍योंकि इसके माध्‍यम से उन्‍हें विश्‍वभर की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों को देखने का अवसर मिलेगा, साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]