स्वतंत्र आवाज़
word map

मिशन गंगे अभियान पर पर्वतारोही दल

पर्वतारोही बछेंद्री पाल के साथ दल पीएम से मिला

गंगा नदी की सफाई के महत्व को रेखांकित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 October 2018 02:34:24 PM

prime minister met with the participants of mission ganga

नई दिल्ली। गंगा नदी की साफ-सफाई को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए मिशन गंगे अभियान पर निकले 40 सदस्यीय दल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल के नेतृत्व वाले इस अभियान दल में माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई करने वाले 8 पर्वतारोही भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान दल के सदस्यों से बातचीत में उनके द्वारा की जा रही पहल की सराहना की और गंगा नदी की सफाई के महत्व को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन गंगे अभियान दल के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे जिन शहरों से होकर गुजरे, वहां अपने जागरुकता अभियान के दौरान विशेष रूपसे स्कूली बच्चों से जरूर मिलें। गौरतलब है कि भारत सरकार के नमामि गंगे मिशन से प्रेरित इस अभियान को भी मिशन गंगे का नाम दिया गया है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में हरिद्वार से पटना तक की दूरी रिवर राफ्टिंग के जरिए तय की जाएगी। इस दौरान अभियान दल बिजनौर, नारौरा, फरुर्खाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और बक्सर में रुकेगा। इन सभी स्थानों पर अभियान दल लोगों को गंगा की सफाई के प्रति जागरुक करेगा और स्वच्छता गतिविधियां चलाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]