स्वतंत्र आवाज़
word map

साई मंदिरों में 30 दिसंबर को रक्‍तदान शिविर

शिर्डी से महारक्‍तदान शिविर में सहभाग करने की अपील

श्री साईबाबा व्‍यवस्‍थापन समिति का रक्‍तदान अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 December 2017 12:19:22 AM

shree sai baba shirdi

श‌िर्डी। श्री साईबाबा संस्‍थान विश्‍वस्‍तव्‍यवस्‍था शिर्डी की ओरसे तथा श्री साईबाबा समाधि शताब्‍दी समारोह के उपलक्ष्य में इस 30 दिसंबर को शिर्डी के साईनगर मैदान पर एक महा रक्‍तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्‍थान के अध्‍यक्ष डॉ सुरेश हावरे ने श्री साई पालखी मंडल स्‍वयंसेवी संस्‍था महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं तथा शिर्डी के पावन परिसर के लोगों से ज्यादा से ज्‍यादा संख्‍या में रक्तदान शिविर में सहभाग की अपील की है। डॉ हावरे ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती रक्‍त की आवश्‍यकता को सामने रखकर व्‍यवस्‍थापन समिति ने रक्‍तदान अभियान को बढ़ावा देने का निर्णय लिया था, जिसके अनुसार मई 2017 से श्री साईबाबा समाधि मंदिर परिसर में प्रतिदिन रक्‍तदान प्रकल्‍प चलता है। उन्होंने बताया कि कई रक्‍तदान संस्‍थाओं को इससे जोड़ा जा चुका है और ग़रीब तथा जरुरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
रक्‍तदान जीवनदान है! इस उक्‍ति के अनुसार समाज के प्रति जिम्‍मेदारी का निर्वाह करने के लिए आयोजित इस रक्‍तदान शिविर में अहमद नगर, नासिक, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई तथा अन्‍य शहरों से करीब 25 रक्‍तपेढ़ियों को शिविर में रक्‍त संकलन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पहल से रक्‍त की कमी को दूरकरने में मदद मिलेगी, इसलिए युवाओं से इस महारक्‍तदान शिविर में सहभाग लेने की अपील की गई है।डॉ हावरे ने यह भी अपील की है कि देश में सभी साई मंदिर 30 दिसंबर 2017 को इसी तरह का महारक्‍तदान शिविर आयोजित करें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]