स्वतंत्र आवाज़
word map

गंगा का पूर्ण निर्मलीकरण करेंगे-बहुगुणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 February 2013 06:22:25 AM

vijay bahuguna

कुंभ नगर, इलाहाबाद। उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपने एक दिवसीय महा कुंभ मेला भ्रमण कार्यक्रम पर जयराम आश्रम कुंभ मेला शिविर में पहुंचे। उन्होंने संस्था के संस्कारों, गाय, गंगा के संरक्षण, कन्या भ्रूण हत्या विषय पर एक अनौपचारिक सेमिनार में भाग लिया। उन्होंने जयराम आश्रम की संस्थाओं की ओर से संचालित सामाजिक सरोकार से जुड़े जनसेवी कार्यक्रम में अपना संरक्षण एवं प्रोत्साहन दिया।
जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने अपने मेला पंडाल में पधारने पर मुख्यमंत्री का वैदिक परंपरा के अनुसार स्वागत किया। बहुगुणा के साथ उनके छोटे भाई शेखर बहुगुणा, पुत्र साकेत बहुगुणा, परिवार के सभी सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी गंगा स्नान हेतु प्रयाग पहुंचे थे। जयराम आश्रम शिविर में एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि हिमालय से गंगा सागर तक गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यद्यपि उत्तराखंड़ में गंगा में प्रदूषण काफी कम है, तथापि यह गर्व की बात नहीं है, हम पूर्णतया गंगा के निर्मलीकरण के पक्ष में हैं। इस कार्य हेतु हम संत समाज एवं पर्यावरण विशेषज्ञों का भी पूर्ण सहयोग लेंगे। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना पर किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाना उचित नहीं है। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने उत्तराखंड को गंगा का जन्म स्थान बताते हुए मां गंगा के निर्मलीकरण हेतु मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कन्या भ्रूण हत्या एवं गो हत्या को महापाप बताते हुए इसे आत्म हत्या की संज्ञा दी, क्योंकि कन्या का विनाश कर हम भावी मानव सृष्टि का नाश कर रहे हैं, जबकि गोमाता के विनाश से हमारा वर्तमान जीवन सर्वनाश की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज सहित अनेक साधु-संतो व जयराम आश्रम के सम्मानित ट्रस्टियों, भक्तों तथा मेले में पधारे श्रद्धालुओं की बड़ी मात्रा में उपस्थिति रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]