स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत का विदेश व्‍यापार बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 February 2013 07:43:21 AM

नई दिल्ली। भारत ने जनवरी 2013 के दौरान 25587.24 मिलियन अमरीकी डॉलर (138981.70 करोड़ रुपए) मूल्‍य का निर्यात किया, जो जनवरी 2012 के दौरान किए गए निर्यात अर्थात् 25379.05 मिलियन अमरीकी डॉलर (130294.02 करोड़ रुपए) के स्‍तर से डॉलर की दृष्टि से 0.82 प्रतिशत अधिक और रुपए की दृष्टि से 6.67 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल-जनवरी 2012-13 अवधि के लिए निर्यात का संचयी मूल्‍य 239687.01 मिलियन अमरीकी डॉलर (1305420.39 करोड़ रुपए) था। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए निर्यात के मूल्‍य 251930.14 मिलियन अमरीकी डॉलर (1196962.33 करोड़ रुपए) से डॉलर की दृष्टि से 4.86 प्रतिशत नकारात्‍मक वृद्धि और रुपए की दृष्टि से 9.06 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
आयात-भारत के जनवरी 2013 के दौरान आयात का मूल्‍य 45583.25 मिलियन अमरीकी डॉलर (247593.63 करोड़ रुपए) था। इसमें जनवरी 2012 में आयात के मूल्‍य 42952.47 मिलियन अमरीकी डॉलर (220514.54 करोड़ रुपए) के स्‍तर से डॉलर की दृष्टि से 6.12 प्रतिशत और रुपए की दृष्टि से 12.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल-जनवरी 2012-13 के लिए आयात का संचयी मूल्‍य 406855.13 मिलियन अमरीकी डॉलर (2215115.46 करोड़ रुपए) था, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान आयात का संचयी मूल्‍य 406820.28 मिलियन अमरीकी डॉलर (1934946.96 करोड़ रुपए) था। इसमें डॉलर की दृष्टि से 0.01 प्रतिशत की सकारात्‍मक वृद्धि और रुपए की दृष्टि से 14.48 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
कच्‍चे तेल और गैर-तेल आयात-जनवरी 2013 के दौरान तेल आयात का मूल्‍य 15899.3 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान किए गए तेल आयात के मूल्‍य 14871.2 मिलियन अमरीकी डॉलर से 6.91 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल-जनवरी 2012-13 के दौरान तेल आयात का मूल्‍य 140420.1 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में किए गए तेल आयात के मूल्‍य 125874.2 मिलियन अमरीकी डॉलर से 11.56 प्रतिशत अधिक था।
जनवरी 2013 के दौरान गैर-तेल आयात का अनुमानित मूल्‍य 29684.0 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जो जनवरी 2012 में 28081.3 मिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-तेल आयात से 5.71 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल-जनवरी 2012-13 के दौरान गैर-तेल आयात का मूल्‍य 266435.0 मिलियन अमरीकी डॉलर था जो अप्रैल-जनवरी 2011-12 के 280946.1 मिलियन अमरीकी डॉलर के स्‍तर से 5.17 प्रतिशत कम था।
व्‍यापार संतुलन-अनुमान है कि अप्रैल-जनवरी 2012-13 के लिए व्‍यापार घाटा 167168.12 मिलियन अमरीकी डॉलर का रहा जो, अप्रैल-जनवरी 2011-12 के दौरान हुए 154890.14 मिलियन अमरीकी डॉलर के घाटे से अधिक था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]