स्वतंत्र आवाज़
word map

इफ्फी में लोकमान्‍य तिलक पर फिल्म प्रदर्शित

ओम राउत ने बनाई है लोकमान्‍य के जीवन पर फिल्‍म

इस फिल्‍म का नाम है 'लोकमान्‍य एक युग पुरूष'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 29 November 2014 12:06:01 AM

films on lokmanya tilak in iffi

पणजी। बाल गंगाधर राव तिलक को लोकमान्‍य तिलक के नाम से जाना जाता है। उन्‍होंने एक सदी पहले युवाओं में स्‍वतंत्रता की ज्‍योति जलाई थी, इस कारण लोकमान्‍य तिलक आज भी प्रासंगिक हैं, क्‍योंकि हमारी ज्‍यादातर जनसंख्‍या युवा है और इसी विषय पर प्रेरित होकर फिल्‍म के निर्देशक ओम राउत ने लोकमान्‍य तिलक के जीवन पर आधारित फिल्‍म बनाई है। ओम राउत का कहना है कि लोकमान्‍य तिलक अभी भी युवा पीढ़ी के भारत के भावी विकास का आह्वान कर सकते हैं।
फिल्‍म के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि सभी प्रमुख स्‍वतंत्रता सेनानियों पर फीचर फिल्‍में बनाई गई हैं, किंतु लोकमान्‍य तिलक पर कोई फिल्‍म नहीं बनाई गई है, इससे मुझे उनपर फीचर फिल्‍म बनाने का अवसर मिला है। पैंतालीसवें आईएफएफआई में उनकी फिल्‍म 'लोकमान्‍य एक युग पुरूष' दिखाए जाने के बाद वे मीडिया से बात कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि 'लोकमान्‍य का हिंदी में रिमेक बनाए जाने की उनकी योजना नहीं है, वे इसकी स्‍क्रीनिंग राष्‍ट्रीय स्‍तर पर करना चाहेंगे, किंतु कैसे? वे यह नहीं जानते। ओम राउत सायराकस विश्‍वविद्यालय न्‍यूयॉर्क के फिल्‍म स्‍कूल से स्‍नातक हैं। उन्‍होंने अपने कॅरियर की शुरूआत एमटीवी नैटवर्क्‍स न्‍यूयॉर्क में एक लेखक और निर्देशक के रूप में की। वे वैल्‍युलेबल ग्रुप में सृजनात्‍मक व्‍यवसाय के उपाध्‍यक्ष के तौर पर भारत वापस आए। वर्ष 2012 में इन्‍होंने नीना राउत इंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड की शुरूआत की। 'लोकमान्‍य एक युग पुरूष' के माध्‍यम से उन्‍हें आशा है कि वे आईएफएफआई 2014 के दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]