स्वतंत्र आवाज़
word map

कानपुर ज़ू में कुत्तों के हमले में हिरणों की मौत

प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छः कर्मी निलंबित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 20 January 2013 08:36:36 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर प्राणि उद्यान में 31 हिरणों के आवारा कुत्तों के हमले में मारे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छः कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है, उनमें प्राणि उद्यान के निदेशक के प्रवीर राव, फारेस्टर जेपी अवस्थी, फारेस्ट गार्ड नाथू राम द्विवेदी व उदयभान, कीपर परशुराम व चौकीदार शेरा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी तथा नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि वे शहर में आवारा कुत्तों के विरुद्ध अभियान चलाएं और इस बात की भी जांच की जाए कि आवारा कुत्ते हिरणों के बाड़े में कैसे पहुंचे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। उल्लेखनीय है कि कानपुर प्राणि उद्यान में शनिवार देर रात आवारा कुत्ते हिरणों के बाड़े में घुस गए और उन पर हमला करके उन्हें मार डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध इसी प्रकार से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]