स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 7 May 2025 07:12:04 PM
नई दिल्ली। भारत ने अपनी ही सरजमीं से सैनिक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का रात मुंहतोड़ दिया। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पीओके पर भारत ने बड़ी सैन्य कार्रवाई की और बहावलपुर का जैश ऐ मोहम्मद का मुख्यालय ज़मीदोज़ करने सहित पाकिस्तान में आतंकवादियों के बड़े शिविरों को ध्वस्त करते हुए उनमें बैठे आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। यह पहलगाम में निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर गोलियां बरसाकर मार डालने का बदला था, जो पाकिस्तान को बहुत महंगा साबित हुआ है। पाकिस्तान ने अपने यहां भारत द्वारा सैनिक कार्रवाई और मौतों की पुष्टि की है। पाकिस्तान ने भी कश्मीर पर पलटवार किया है, जिससे कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन जो पाकिस्तान बार-बार भारत पर परमाणु हमले की धमकी देता आ रहा था, वह अब कह रहा हैकि वह भारत से बातचीत को तैयार है, मगर भारत ने साफ कर दिया हैकि वह पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद का सफाया करके रहेगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज मानेकशॉ सेंटर दिल्ली कैंट में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 66वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा हैकि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने केलिए इस्तेमाल किए जानेवाले शिविरों को नष्ट करके एक नया इतिहास रच दिया है। रक्षामंत्री ने कहाकि इस सैन्य कार्रवाई में योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्यों को नष्ट कर किया गया और किसीभी नागरिक आबादी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने केलिए सशस्त्र बलों की खूब सराहना और उत्सावर्धन किया।
राजनाथ सिंह ने कहाकि आज हमारे सशस्त्र बलों ने जो किया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है, आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और नपे-तुले तरीके से की गई है, यह कार्रवाई केवल आतंकवादियों के प्रशिक्षण केलिए इस्तेमाल किए जानेवाले शिविरों और उनके बुनियादी ढांचों तक सीमित थी, जिसका उद्देश्य उनका मनोबल तोड़ना था। राजनाथ सिंह ने संपूर्ण देश की ओर से सशस्त्र बलों को बधाई और पूरा समर्थन दिया। पूरा देश इसबात से गदगद हैकि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादी शिविरों को सटीकता केसाथ निशाना बनाया। देश जब सोने चला गया था, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संचालित करके पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या केलिए निर्देशित किया गया था।
पहलगाम में 22 अप्रैल को कायराना आतंकी हमले में 27 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। भारतीय सशस्त्र बल इसका बदला लेने की प्रतिबद्धता पर खरे उतरे। भारत के विदेश सचिव ने कहा हैकि भारत की यह कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। उन्होंने कहाकि इसमें किसीभी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान और नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, भारत ने अपने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैकि भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है, आतंकवाद का नासूर मिटा देंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया से जानकारी साझा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहाकि भारत के पास भी इतिहास लिखने का समय है। माना जा रहा हैकि पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक में इजरायल ने बड़ी शानदार मदद की है, अपने टेक्नोलॉजी सैटेलाइट और खुफिया सूचना के जरिए इजरायल ने पूरी सूचना दीकि पाकिस्तान में कहां-कहां आतंकी कैंप हैं और कहां-कहां आतंकवादी छिपे हैं। भारत में इस समय भारतीय सेना की कामयाबी पर जश्न का माहौल है।