स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत को अंडर-17 विश्‍व कप की मेजबानी की आशा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2013 12:47:53 AM

fifa

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में 2017 में अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) अंडर-17 विश्‍व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी की दावेदारी के लिए भारत सरकार से किए गए गारंटी दाखिल करने की अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) की मांग से संबंधित प्रस्‍ताव को आज मंजूरी दे दी। फीफा अंडर-17 विश्‍व कप एक प्रतिष्ठित आयोजन है और अगर एआईएफएफ ने यह दावेदारी जीत ली, तो भारत में पहली बार इसका आयोजन होगा।
एआईएफएफ ने पाँच राज्‍यों-दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और असम, गोवा एवं केरल में से किसी एक में मैच का आयोजन करने का प्रस्‍ताव रखा है। स्‍टेडियम्‍स को बेहतर बनाने पर आने वाली 95 करोड़ रूपये की लागत का वहन करने के लिए केंद्र राज्‍य सरकारों को अतिरिक्‍त सहायता मुहैया कराएगा, इसके अलावा प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 25 करोड़ रूपये की आकस्मिक निधि रखी जाएगी। एआईएफएफ और फीफा प्रतियोगिता के आयोजन का पूरा खर्च उठाने पर सहमत हो गए हैं। यह राशि प्रायोजनों और अन्‍य व्‍यवसायिक समझौतों के माध्‍यम से जमा की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]