स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-जापान वायुसेना का 'वीर गार्जियन'

दोनों वायुसेनाओं ने जटिल और व्यापक युद्धाभ्यास किया

जापान में सैन्याभ्यास का उद्घाटन संस्करण संपन्न हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 27 January 2023 02:39:40 PM

'veer guardian' of indo-japanese air force

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स केबीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास 'वीर गार्जियन-2023' का उद्घाटन संस्करण 26 जनवरी को जापान में संपन्न हुआ। जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स ने अपने एफ-2 और एफ-15 विमानों केसाथ अभ्यास में भाग लिया, जबकि भारतीय वायुसेना टुकड़ी ने एसयू-30 एमकेआई विमानों केसाथ भाग लिया। भारतीय वायुसेना लड़ाकू दल को एक आईएल-78 फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट और दो सी-17 ग्लोबमास्टर स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पूरक किया गया था। करीब 16 दिन तक चलनेवाले संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान दोनों वायुसेनाओं ने कई सिम्युलेटेड परिचालन परिदृश्यों में जटिल और व्यापक हवाई युद्धाभ्यास किया।
वीर गार्जियन अभ्यास में दोनों वायुसेनाओं की सटीक योजना और कुशल निष्पादन शामिल था। भारतीय वायुसेना और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स, विजुअल एवं बियॉन्ड विजुअल रेंज सेटिंग्स दोनों में हवाई युद्धाभ्यास, अवरोधन और वायुरक्षा मिशन में लगी हुई है। दोनों वायुसेनाओं के एयरक्रू ने भी एक-दूसरे के लड़ाकू विमानों में उड़ान भरी, ताकि एक-दूसरे के संचालन दर्शन की गहरी समझ हासिल की जा सके। वीर गार्जियन संयुक्त अभ्यास ने दोनों वायुसेनाओं को आपसी समझ बढ़ाने का अवसर प्रदान किया, इसमें दोनों वायुसेना कर्मियों केबीच जमीनी बातचीत भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इससे एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और एक-दूसरे की अनूठी क्षमताओं से सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]