स्वतंत्र आवाज़
word map

अधिकारी सैन्य प्रशिक्षण लेकर पास आउट

टीईएस-38 के 81 अधिकारियों ने पूरा किया सफल प्रशिक्षण

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में हुई पासिंग आउट परेड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 12 December 2021 04:13:27 PM

passing out parade held at officers training academy gaya

गया। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस)-38 के 81 अधिकारियों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिनकी शानदार 20वीं पारंपरिक सैन्य पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। ओटीए गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी परेड के निरीक्षण अधिकारी थे। प्रशिक्षण में मित्र देशों के 9 अधिकारी और स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स-47 के 18 अधिकारी शामिल हैं। एससीओ कोर्स में 14 जेंटलमैन कैडेट भी शामिल थे, जिन्हें असम राइफल्स में अधिकारियों के रूपमें कमीशन प्रदान किया गया है। टीईएस-44 कोर्स के 60 जेंटलमैन कैडेट सैन्य कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग महू और कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने केलिए विभिन्न आर्मी कैडेट ट्रेनिंग विंग में गए। जेंटलमैन कैडेट्स ने अपने स्मार्ट और सिंक्रोनाइज्ड ड्रिल मूवमेंट से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पासिंग आउट टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स में मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान पर रहने केलिए प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर का पुरस्कार जेंटलमैन कैडेट आदित्य वंश आर्य को प्रदान किया गया और पासिंग आउट स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स में मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान पर रहने केलिए सिल्वर मेडल अकादमी कैडेट एडजुटेंट धनेश एवी को प्रदान किया गया। गुरेज़ कंपनी को एक कंपनी के रूपमें सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन केलिए ऑटम टर्म 2021 केलिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नि:स्वार्थ, समर्पित और पेशेवर सेवा प्रदान करके अपने राष्ट्र एवं प्रशिक्षण संस्थान को गौरवांवित करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्वान योद्धा होने के महत्व और युद्ध के मैदान में असंख्य चुनौतियों केलिए अभिनव प्रतिक्रियाओं का नेतृत्व करने पर बल दिया, ताकि वे विरोधियों से आगे निकल सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने प्रशिक्षण पूरा करनेवाले प्रशिक्षुओं का आह्वान कियाकि वे अपने तकनीकी कौशल को बढ़ाकर युद्ध की तेजी से बदलती कार्यशैली केलिए खुद को और अपनी कमान के तहत सैनिकों को कंडीशन करें। परेड देखने वाले गौरवशाली माता-पिता को बधाई देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने कहाकि वे उन भाग्यशाली लोगों मेंसे थे, जिनके बेटों को सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर मिलेगा, जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। अकादमी भूटान, श्रीलंका, लाओस और वियतनाम के विदेशी जेंटलमैन कैडेटों को अपनी-अपनी राष्ट्रीय सेनाओं के सफल सैन्य नेता बनने केलिए गुणवत्तापूर्ण सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। अकादमी में साथी जेंटलमैन कैडेट्स केसाथ सौहार्द, राष्ट्रों केबीच सद्भावना पैदा करने में एक लंबा सफर तय करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]