स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति बैठक की

परियोजनाओं शिकायतों और कार्यक्रमों की समीक्षा की

'फोकस निवारण पर नहीं, बल्कि गुणवत्ता पर भी हो'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 26 November 2020 01:53:16 PM

prime minister narendra modi held progress meeting

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति बैठक की अध्यक्षता की। प्रगति के माध्यम से प्रधानमंत्री का यह 33वां संवाद था। गौरतलब है कि प्रगति सक्रिय शासन संचालन और समयबद्ध क्रियांवयन के लिए आईसीटी आधारित बहुमॉडल प्‍लेटफॉर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति बैठक में कई परियोजनाओं, शिकायतों और कार्यक्रमों की समीक्षा की, इसमें रेल मंत्रालय, एमओआरटीएच, डीपीआईआईटी और विद्युत मंत्रालय की भी परियोजनाएं थीं। कुल 1.41 लाख करोड़ रुपये लागत वाली ये परियोजनाएं 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित थीं, जिनमें ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दादरा एवं नागर हवेली शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के संबंधित सचिवों और राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे समय से पहले काम पूरा कर लें। बैठक में कोविड-19 और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित शिकायतों को उठाया गया। पीएम स्वनिधि, कृषि सुधारों और निर्यात हब के रूपमें जिलों के विकास की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ने राज्यों से राज्य की निर्यात रणनीति विकसित करने के लिए भी कहा। उन्होंने शिकायत निवारण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि फोकस केवल ऐसे निवारण की मात्रा पर नहीं होना चाहिए, बल्कि गुणवत्ता पर भी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुधार तभी फायदेमंद होते हैं, जब बेहतर प्रदर्शन किया जाता है और यही देश में परिवर्तन लाने का आगे का रास्ता है। पिछली 32 ऐसी बैठकों में 12.5 लाख करोड़ रुपये की कुल 275 परियोजनाओं की समीक्षा की गई हैं और 47 योजनाओं और 17 क्षेत्रों की शिकायतों को उठाया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]