स्वतंत्र आवाज़
word map

फिल्मोत्‍सव में मीडिया के लिए पंजीकरण आमंत्रित

आईएफएफआई के स्‍वर्ण जयंती वर्ष का पणजी में भव्य आयोजन

मीडियाकर्मी पंजीकरण केलिए आवेदन 10 नवंबर 2019 तक करें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 11 October 2019 04:29:56 PM

iffi logo

पणजी। भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव इसबार अपनी स्‍वर्ण जयंती मना रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का यह 50वां संस्‍करण 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा के पणजी में भव्य रूपसे आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव को कवर करने के इच्छुक मीडियाकर्मियों को मीडिया प्रतिनिधि के रूपमें पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए मीडियाकर्मी https://my.iffigoa.org पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए आवेदन 10 नवंबर 2019 तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो गोवा से ईमेल: iffi-pib@nic.in और टेलीफोन नंबर-0832-2226929 पर संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के पैनोरमा खंड में 76 देशों की 200 से अधिक बेहतरीन फिल्‍में, 26 फीचर फिल्‍में और 15 गैर फीचर फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी। महोत्‍सव में विभिन्‍न भाषाओं की 12 ऐसी प्रमुख फिल्‍में भी दिखाई जाएंगी, जो अपने पचास वर्ष पूरी कर चुकी हैं। अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का उद्देश्‍य दुनियाभर की फिल्‍मों को एक ऐसा साझा मंच प्रदान करना है, जहां उन्‍हें फिल्‍म निर्माण की कला में उत्‍कृष्‍टता के लिए सम्‍मानित होने का मौका मिल सके। फिल्‍म महोत्‍सव देश का सबसे प्रतिष्ठित महोत्‍सव है, साथ ही यह एशिया में कहीं भी आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]