स्वतंत्र आवाज़
word map

साहित्‍य अकादमी के पुरस्कारों की घोषणा

बाल साहित्‍य और युवा पुरस्‍कार के लिए 23 चयनित

संस्‍कृति राज्‍यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 June 2019 03:04:29 PM

sahitya akademi announcement of awards

अगरतला। साहित्‍य अकादमी बाल साहित्‍य पुरस्‍कार-2019 के लिए साहित्‍य अकादमी ने 22 लेखकों और युवा पुरस्‍कार-2019 के लिए 23 लेखकों का चयन किया है। अगरतला में साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ चंद्रशेखर काम्‍बर की अध्‍यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पुरस्‍कार पाने वाले लोगों के चयन को स्‍वीकृति दी गई। पुरस्‍कार विजेताओं का चयन प्रत्‍येक भाषा में तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडलों की सिफारिशों, निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर किया गया है। प्रक्रिया के अनुसार कार्यकारी बोर्ड ने पुरस्‍कारों की घोषणा निर्णायक मंडल के बहुमत के आधार पर की थी। मैथिली में पुरस्‍कार की घोषणा बाद में की जाएगी। केंद्रीय पर्यटन तथा संस्‍कृति राज्‍यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अकादमी पुरस्‍कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी है।
बाल साहित्‍य पुरस्‍कार के लिए पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्‍कार वर्ष के पहले के 5 वर्ष की अवधि में यानी 1 जनवरी 2013 तथा 31 दिसम्‍बर 2017 के बीच पहले प्रकाशित हुई हों, लेकिन प्रारंभिक 10 वर्ष के दौरान यानी 2010 से 2019 तक पुरस्‍कार एक लेखक को बाल साहित्‍य में उसके सम्‍पूर्ण योगदान के आधार पर दिया जा सकता है। कविता की ग्‍यारह पुस्‍तकें, लघुकथा की छह पुस्‍तकें, पांच उपन्‍यास तथा एक साहित्‍य आलोचना की पुस्‍तक को साहित्‍य अकादमी युवा पुरस्‍कार-2019 प्राप्‍त हुए हैं। यह पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जिनका प्रकाशन पुरस्‍कार वर्ष की 1 जनवरी को 35 वर्ष या उससे कम आयु के लेखकों ने किया है। बाद में एक समारोह में पुरस्‍कार मंजूषा रूपमें अंकित ताम्र पट्टिका तथा 50 हजार रुपये का चेक विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]