स्वतंत्र आवाज़
word map

कोंकण रेलवे और कॉनकोर की भागीदारी

बाल्ली में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन

कोंकण रेलवे के लिए अतिरिक्त राजस्व का उपयुक्त स्रोत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 3 April 2018 02:23:51 PM

inauguration of multi-modal logistics park at balli station

मडगांव। कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता और कंटेनर कॉर्पोरेशन के निदेशक पीके अग्रवाल ने कोंकण रेलवे मार्ग पर गोवा राज्य में मडगांव के पास बाल्ली स्टेशन पर मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन किया। कोंकण रेलवे और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार 43 करोड़ रुपये के निवेश से इस पार्क का निर्माण किया गया है, यह पार्क शुरू में घरेलू यातायात का संचालन करेगा। भविष्य में यातायात वृद्धि की संभावना को देखते हुए यह सुविधा 81,300 वर्ग मीटर क्षेत्र पर उपलब्ध कराई गई है। यह लॉजिस्टिक्स पार्क घरेलू और एक्जिम कंटेनर यातायात दोनों का संचालन करने में सक्षम होगा। यहां से कंटेनर यातायात के अलावा ओपन और कवर्ड दोनों तरह के वैगनों से माल ढुलाई की जा सकती है। यहां 5000 वर्ग मीटर कस्टम बांडेड वेयरहाउसिंग स्पेस की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे भराई, फिर से पैकेजिंग आदि मूल्यवर्धित सेवाएं उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगी।
गौरतलब है कि जेएनपीटी बंदरगाह मुंबई और गोवा के बीच की दूरी लगभग 650 किलोमीटर है। वर्तमान में गोवा से कंटेनर निकलकर सड़क मार्ग से जेएनपीटी तक पहुंचने में करीब 30-40 घंटे लगते हैं। बाल्ली में कंटेनर डिपो का कार्य पूरा होने के बाद कंटेनर 16 से 18 घंटे के अंदर जेएनपीटी तक पहुंच सकते हैं, इससे समय की बचत, परिवहन लागत में कमी, सड़क पर भीड़ कम करने और महत्वपूर्ण फायदा यानि ईंधन की बचत के साथ पर्यावरण प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी। कोंकण रेलवे के साथ भागीदारी में कॉनकोर से अत्याधुनिक सुविधाएं और आर्थिक परिवहन सोल्यूशंस उपलब्ध कराने से गोवा राज्य में व्यापार और उद्योगजगत दोनों को आर्थिक लाभ होगा, साथ ही यह उम्मीद भी है कि अपने परिचालन के पहले वर्ष से ही यह सुविधा कोंकण रेलवे के लिए अतिरिक्त राजस्व का स्रोत बनने की दृष्टि से उपयुक्त साबित होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]