स्वतंत्र आवाज़
word map

जयपुर में सेवा निधि संग्रह अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 13 January 2014 09:12:29 PM

जयपुर। सेवा भारती समिति राजस्थान की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर दुखी पीड़ित उपेक्षित और वंचितों की सेवार्थ सेवा निधि संग्रह अभियान चल रहा है। यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। समिति के संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने बताया है कि मकर संक्राति पर्व पर समाज द्वारा दिए जाने वाले दान की महत्ता को ध्यान में रखते हुए परिवारों से संपर्क करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अभाव ग्रस्तों के उपयोग के लिए साधन, सामग्री, वस्त्रादि तथा सेवा प्रकल्पों के काम आने वाली सामग्री एकत्रित की जा सके। उन्होंने बताया कि समिति को प्रदत्त दान आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत आयकर मुक्त है। सेवा भारती के जयपुर संभाग में आठ सौ सेवा कार्योंमें बालवाड़ी, बाल संस्कार केंद्र, सिलाई केंद्र, मातृ छाया, यज्ञ हवन सत्संग केंद्र, चल चिकित्सा और कोचिंग केंद्र प्रमुख हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]